आवास विकास के रडार परआए कई व्यापारी, कैंट विधायक लगे हैं राहत दिलाने में, बाजार स्ट्रीट के आधार पर राहत का प्रयास
मेरठ। पूरे महानगर में आवास विकास अफसरों के रडार पर आए व्यापारियों को राहत दिलाने के लिए अमित अग्रवाल बुधवार को उप आवास आयुक्त व अधीक्षण अभियंता आवास विकास परिषद से मिले और जो प्रस्ताव मंडलायुक्त को सौंपा है उसकी कापी उन्हें दी साथही यह भी बताया कि किस प्रकार से व्यापारियों को राहत दी जा सकती है। इसके लिए कैंट विधायक ने बाजार स्ट्रीट का कांसेप्ट समझाया। इस मौके पर कैंट विधायक के साथ भाजपा व व्यापार संघ के पदाधिकारी तथा शास्त्रीनगर के व्यापारी भी मौजूद थे।
डरे हुए हैं व्यापारी
दरअसल शास्त्रीनगर नई सउ़क पर अवैध कांपलैक्स के ध्वस्त होने के बाद तमाम व्यापारी बुरी तरह से डरे हुए हैं। उनके साथ जब कोई नहीं आया तो तो कैंट विधायक अमित अग्रवाल खुद आगे आए और उनका साथ दिया। दरअसल ये तमाम व्यापारी भी यही चाहते थे कि कैंट विधायक अमित अग्रवाल उनकी लड़ाई लड़े और हुआ भी वहीं। अब कैंट विधायक मेरठ से लेकर लखनऊ तक इसको लेकर पैरवी में उतर आए हैं।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर अमित अग्रवाल के साथ आवास विकास उपायुक्त के यहां पहुंचने वालों में सैंट्रल मार्केट व्यापार संघ के पदाधिकारियों एवं अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता नटराज के अलावा बड़ी संख्या में व्यापारी भी मौजूद रहे। उन्होंने दुकानों के निर्माण को नियमित कराए जाने हेतु आवेदन पत्र अप आवास आयुक्त एवं अधीक्षण अभियंता आवास विकास परिषद को सौंपे।