
बिहार में चप्पे-चप्पे पर संगीनों के साए, भारी पुलिस फोर्स की तैनाती, संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर अर्ध सैनिक बल
नई दिल्ली/पटना। (एक्सक्लूसिव रिपोर्ट) बिहार में पहले चरण के मतदान की उलटी गिनती शुरू हो गयी हैं। पहले चरण में विधानसभा की जिन सीटों पर चुनाव होने हैं वहां पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी हैं। इसके अलावा पहले चरण के मतदान के मददेनजर भारी पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है। चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक भी जहां पहले चरण के चुनाव होने हैं वहां पहुंच चुके हैं।
13 जिले और 73 विधानसभा सीटों के लिए डाले जाएंगे वोट
बिहार की राजनीतिक धरती आज एक बार फिर कंपकंपा रही है। विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए वोटिंग की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चले इस दौर में राज्य के 13 जिलों की 76 विधानसभा सीटों पर लाखों मतदाता अपने भाग्य का फैसला करेंगे। कुल 243 सीटों वाले बिहार विधानसभा चुनाव में यह पहला पड़ाव है, जहां एनडीए (एनडीए) और महागठबंधन (आरजेडी-कांग्रेस-लेफ्ट) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।
मुख्य हाइलाइट्स:
- मतदान केंद्र: 28,000 से अधिक पोलिंग बूथों पर सुरक्षा का कड़ा इंतजाम। ईवीएम के साथ-साथ वीवीपैट की निगरानी के लिए 50,000 से ज्यादा बीएसएफ और स्थानीय पुलिस बल तैनात।
- प्रमुख मुकाबले:
- पटना साहिब: बीजेपी के सम्राट चौधरी बनाम आरजेडी के भोले सिंह।
- वाल्मीकिनगर: जदयू के गदाधर सिंह के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवारों की चुनौती।
- बेगूसराय: सीपीआई(एमएल) की कन्हैया कुमार की घर वापसी, बीजेपी के प्रवेश सिंह के साथ जोरदार रस्साकशी।
- मतदाता आंकड़े: लगभग 2.5 करोड़ मतदाता, जिनमें 1.3 करोड़ पुरुष और 1.2 करोड़ महिलाएं। 18-25 आयु वर्ग के युवा वोटरों की भागीदारी पर खास नजर।
- मौसम अपडेट: हल्की ठंड के बीच धूप खिली हुई है, जो मतदान प्रतिशत को 70% तक पहुंचा सकती है।