गिरिराज गोडबोले की थेरेपी थेरेपी की चर्चा, सीरीज में बोल्ड सीन की है भरमार, बोल्ड सीन की एक्ट्रेस गिरिराज कर रही तारीफ
नई दिल्ली/ मुंबई। थेरेपी-थेरेपी के इंटीमेट सीन दर्शकों के होश उड़ाकर रख देंगे। एक्ट्रेस गिरीजा ओक गोडबोले ने इस सीरीज में खुलकर जिस्म की नुमाइश की है, लेकिन शर्त यह है कि जब भी इस वेब सीरीज को देखें तो अकेले ही देखें या फिर वाइफ और गर्ल फ्रैंड के साथ देखें। दरअसल इस सीरीज में एक्ट्रेस गिरीजा ओक गोडबोले ने बोल्ड सीन देने में दूसरी सीरीज में अन्य एक्ट्रेस के द्वारा दिए गए वोल्ड सीन को मात देने का पूरा प्रयास किया है। वहां कहां तक बोल्ड दिखा सकी हैं इसका फैसला दर्शक करेंगे। ‘थेरेपी शेरेपी’ ओटीटी पर बोल्ड और थॉटफुल कंटेंट का परफेक्ट ब्लेंड लग रही है। रिलीज डेट अनाउंस होते ही फैंस का इंतजार और बढ़ जाएगा। अब देखना ये है कि सीरीज दर्शकों के दिलों पर कितना असर छोड़ती है।
इंटीमेट सीन की खूब हो रही चर्चा
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द रिलीज होने वाली वेब सीरीज ‘थेरेपी शेरेपी’ के इंटीमेट सीन चर्चा में हैं। सीरीज में लीड रोल निभा रहीं एक्ट्रेस गिरीजा ओक गोडबोले ने को-स्टार गुलशन देवैया के साथ शूट किए गए बोल्ड सीन के बारे में खुलकर बात की। गिरीजा ने गुलशन की तारीफ करते हुए कहा कि वे शूटिंग के दौरान बेहद संवेदनशील थे और बार-बार उनकी कम्फर्ट का ख्याल रखा। यह सीरीज मेंटल हेल्थ और रिलेशनशिप पर आधारित है, जिसमें इमोशन्स के साथ-साथ फिजिकल इंटीमेसी को भी दिखाया गया है।
‘थेरेपी शेरेपी’ में नेहा धूपिया और गुलशन देवैया भी अहम रोल में हैं। सीरीज की शूटिंग मुंबई और दिल्ली में हुई है और यह 2025 में किसी बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। कहानी एक अनोखे तरीके से मेंटल हेल्थ इश्यूज को हैंडल करती है, जहां थेरेपी सेशंस के जरिए कपल्स की जिंदगी में छिपे राज खुलते हैं।
इंटीमेट सीन शूटिंग का अनुभव: गिरीजा ने क्या कहा?
लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में गिरीजा ओक गोडबोले ने बताया कि इंटीमेट सीन शूट करते वक्त गुलशन ने उन्हें पूरी तरह सहज रखा। गिरीजा ने कहा, “गुलशन ने मुझे 16-17 बार पूछा- ‘तुम ठीक हो? अगर चाहो तो सीन हटा देते हैं, मुझे कोई दिक्कत नहीं।’ उन्होंने अपनी वैनीटी वैन से तकिए तक मंगवाए ताकि मैं कम्फर्टेबल रहूं। उनका ये सम्मान और केयरिंग एटीट्यूड देखकर मैं बहुत इम्प्रेस हुई। किसी और के साथ शायद ये सीन करना मुश्किल होता, लेकिन गुलशन के साथ मैं पूरी तरह सहज थी।”
गिरीजा ने आगे कहा कि ओटीटी पर इंटीमेट सीन अब कॉमन हो गए हैं, लेकिन सही को-स्टार और क्रू के साथ ही ये आसान होते हैं। उन्होंने ये भी जोड़ा कि सीरीज की स्क्रिप्ट में ये सीन कहानी का हिस्सा हैं और मेंटल हेल्थ के इमोशन्स को दिखाने के लिए जरूरी हैं।
सीरीज में क्या है खास?
- कास्ट: गुलशन देवैया, गिरीजा ओक गोडबोले, नेहा धूपिया।
- थीम: मेंटल हेल्थ, रिलेशनशिप डायनामिक्स, थेरेपी सेशंस।
- डायरेक्टर और प्रोड्यूसर: डिटेल्स अभी सीक्रेट, लेकिन शूटिंग फरवरी 2025 तक पूरी हो चुकी।
- इंटीमेट सीन के अलावा सीरीज में इमोशनल डेप्थ और ह्यूमर का तड़का है, जो दर्शकों को मेंटल हेल्थ के प्रति अवेयर करेगी।