महिपालपुर इलाके में फटा बस का टायर, दूर तक सुनी गई आबाज, लोगों में फैल गयी दहशत, पुलिस ने संभाले हालात
नई दिल्ली। दिल्ली के महिपालपुर इलाके में गुरूवार की सुबह अचानक तेज धमाका हुआ। धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनी गई। धमका इतना तेज था कि लोग दहशत में आ गए। वहां अफरा तफरी मच गई। दरअसल लोगों के जहन में लालकिले के पास कार में हुए ब्लास्ट की यादें ताजा थीं, लोग इधर उधर भागने लगे। एक दूसरे से पूछने लगे क्या बम फटा है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सुबह लगभग 9 बजकर 18 मिनट पर सूचना मिली।
पुलिस ने बतायी सच्चाई
धमाके की बात तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होन लगी। दिल्ली के महिपालपुर इलाके में रेडिसन होटल के पास धमाके की एक अफवाह फैल गई, जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। यह घटना लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए विस्फोट (जिसमें 12 लोगों की मौत हुई थी) के बाद हुई, इसलिए दहशत और बढ़ गई। लेकिन दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि यह कोई ब्लास्ट नहीं था, बल्कि एक DTC बस के रियर टायर के फटने से हुई तेज आवाज थी।
घटना का विवरण:
- समय और जगह: सुबह करीब 9:18 बजे महिपालपुर के रेडिसन होटल के नजदीक।
- क्या हुआ: एक व्यक्ति ने दमकल विभाग को फोन कर “महिपालपुर में धमाका हुआ” बताया। दमकल की तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। कॉलर से संपर्क करने पर पता चला कि वह गुरुग्राम जा रहा था और रास्ते में तेज आवाज सुनाई दी।
- जांच का नतीजा: मौके पर कोई संदिग्ध वस्तु या नुकसान नहीं मिला। स्थानीय पूछताछ में एक गार्ड ने बताया कि धौला कुआं जा रही DTC बस का पिछला टायर फट गया था, जिससे धमाके जैसी आवाज आई।
- पुलिस का बयान: दिल्ली पुलिस के DCP साउथ वेस्ट ने कहा, “स्थिति पूरी तरह सामान्य है। घबराने की कोई बात नहीं।” पुलिस ने इलाके की तलाशी ली और सब कुछ ठीक पाया।