T-20 के पहले मुकाबले में भारत का शानदार प्रदर्शन, टॉस जीता तो मैच भी जीत गए, संजू की शानदार सेंचूरी ने खोली जीत की राह
नई दिल्ली/ डरबन। भारत ने अफ्रीका के साथ अपने सफर का आगाज जीत के साथ किया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 61 रनों से शानदार जीत हासिल की। किंग्समीड स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 202/8 का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसका पीछा करने उतरी मेजबान टीम 141 रनों पर ढेर हो गई। यह भारत की टी20आई में लगातार दूसरी सेंचुरी ठोकने वाले पहले बल्लेबाज बने संजू सैमसन के धमाकेदार शतक की बदौलत संभव हुआ।
टाॅस जीता तो मैच भी जीत गए
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो बिल्कुल सही साबित हुआ। सैमसन ने 50 गेंदों पर नाबाद 107 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 32 रनों का योगदान दिया, जबकि ओपनर यशस्वी जायसवाल ने तेज शुरुआत दी। दक्षिण अफ्रीका की ओर से गेराल्ड कोएत्जी ने 3/37 के आंकड़े के साथ सबसे ज्यादा विकेट लिए, लेकिन वे भारतीय बल्लेबाजों को रोक नहीं सके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन मध्यक्रम में ढेर हो गई। हेनरिक क्लासन ने 25 रनों की पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज विफल रहे। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की, जिसमें वरुण चक्रवर्ती ने 3/25 के शानदार स्पेल के साथ मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया। अर्शदीप सिंह और वाशिंगटन सुंदर ने भी महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। दक्षिण अफ्रीका 20 ओवरों में 141/10 पर सिमट गई, जिससे भारत को आसान जीत मिली।
यह जीत भारत के लिए खास इसलिए भी है क्योंकि यह टी20 विश्व कप 2024 फाइनल के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला द्विपक्षीय मुकाबला था, जहां भारत ने 7 रनों से खिताब जीता था। कप्तान सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा, “टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। संजू की सेंचुरी ने हमें मजबूत प्लेटफॉर्म दिया। हम सीरीज में इसी लय को बरकरार रखेंगे।”
दूसरा टी20 मुकाबला कल 16 नवंबर को सेंट जॉर्ज पार्क, गोटेनबर्ग में खेला जाएगा। भारत की नजरें सीरीज में क्लीन स्वीप पर हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका वापसी की कोशिश करेगी।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड: भारत: 202/8 (20 ओवर) – संजू सैमसन 107*, सूर्यकुमार यादव 32; गेराल्ड कोएत्जी 3/37। दक्षिण अफ्रीका: 141/10 (20 ओवर) – हेनरिक क्लासन 25; वरुण चक्रवर्ती 3/25।
भारत ने 61 रनों से जीत हासिल की।