बड़ा सवाल क्या खेलेंगे धोनी, IPL में 2026 में फिर वही पुराना जादू, आसामान छूएंगी खिलाड़ियों की कीमत, जबरदस्त रोमांच का होगा नजारा
नई दिल्ली। IPL में अभी करीब डेढ साल का वक्त है, लेकिन आक्शन मे ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं। इसके अलावा तमाम खिलाड़ियों की कीमतें आसामान छूने को बेकरार हैं। अगले साह होने जा रहा IPL रोमांच से भरपूरा होगा। कई खिलाड़ियों के लिए खासतौर ने नये खिलाड़ियों के लिए इंडियन टीम मे एंट्री का दरवाजा माना जाता है। IPL 2026 मेगा ऑक्शन क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा ऑक्शन होगा। 300+ खिलाड़ी नीलामी में आएँगे, पर्स की राशि 120-130 करोड़ तक हो सकती है। जो टीम स्मार्ट खरीददारी करेगी, वही ताज पहनेगी।
क्रिकेट जगत में मची हलचल
की खबरें आते ही क्रिकेट जगत में हलचल तेज़ हो गई है। BCCI ने संकेत दे दिया है कि IPL 2026 से पहले पूरा मेगा ऑक्शन होगा – यानी सभी टीमें लगभग खाली स्लेट से शुरू करेंगी। इस बार 12 टीमें भी हो सकती हैं (लखनऊ और गुजरात के साथ दो नई टीमें जोड़ी जाने की चर्चा ज़ोरों पर)। ऐसे में कौन सी टीम खिताब जीतेगी? कौन से खिलाड़ी सबसे महंगे बिकेंगे?
यहाँ हैं देश-विदेश के बड़े क्रिकेट विशेषज्ञों की टॉप-5 भविष्यवाणियाँ:
1. चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
- वजह: भले ही धोनी अब 45 के करीब होंगे, लेकिन CSK मैनेजमेंट ने पहले ही घोषणा कर दी है कि मेगा ऑक्शन में भी वे धोनी को रिटेन करने की पूरी कोशिश करेंगे (राइट टू मैच कार्ड या पहली पसंद)।
- हरभजन सिंह की भविष्यवाणी: “2026 में भी फाइनल में पीली जर्सी दिखेगी। धोनी + जडेजा + नए युवा = खिताब नंबर 7।”
2. सबसे महंगा खिलाड़ी: ऋषभ पंत (25-30 करोड़ तक जा सकते हैं)
- दिल्ली कैपिटल्स शायद पंत को रिटेन न करे (मालिकाना हक़ विवाद की वजह से)।
- इरफान पठान: “पंत, बटलर और बेयरस्टो में बोली का युद्ध होगा। पंत सबसे महंगे भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज बनेंगे।”
3. सरप्राइज चैंपियन उम्मीदवार: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
- आखिरकार विराट कोहली की टीम ट्रॉफी उठाएगी!
- आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी: “2026 में RCB के पास सबसे ज्यादा पैसा बचेगा। वे स्टार्क, बुमराह और यशस्वी को खरीदकर सपनों की टीम बनाएँगे। इस बार ट्रॉफी बेंगलुरु आएगी।”
4. नई टीम का धमाका: अहमदाबाद या इंदौर फ्रैंचाइज़ी
- दो नई टीमों में से एक गुजरात की दूसरी टीम होगी।
- सुनील गावस्कर: “नई टीम हमेशा पहले 2-3 साल में प्लेऑफ़ खेलती है। 2026 में एक नई टीम टॉप-4 में ज़रूर होगी।”
5. टॉप-4 टीमें (अधिकांश विशेषज्ञों का आम राय)
- चेन्नई सुपर किंग्स
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
- मुंबई इंडियंस (हार्दिक-रोहित फिर साथ?)
- सनराइजर्स हैदराबाद (कमिंस की कप्तानी में फिर फाइनल)