गौतम गंभीर पर फूटा गावस्कर का गुस्सा

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

तुरंत कोच पद से हटाने का कहा, कोचिंग स्टाफ पर टीम का नास कर देने का आरोप, इंडियन क्रिकेट टीम के फैन का गुस्सा भी सातवें आसमान पर

नई दिल्ली।लगातार हार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। एडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका से टेस्ट मैच में 30 रनों की शर्मनाक हार के बाद दोहा में पाकिस्तान ‘ए’ से 8 विकेट से मिली करारी शिकस्त ने पूरे क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है। इसी बीच, क्रिकेट के ‘लिटिल मास्टर’ सुनील गावस्कर ने कोचिंग स्टाफ पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने साफ कहा, “कोचिंग स्टाफ ने क्या किया? टीम का नाश कर दिया है! इन्हें हटा दो, वरना आगे भी यही होगा।”

दो हारों के से लिटिल मास्टर खफा

दोहा और इडन गार्डन में भारतीय शेरों के ढेर हो जाने के बाद लिटिल मास्टर बहुत नाराज हैं। उनका यह बयान हाल की दो हारों से उपजा है, जो टीम की कमजोरियों को उजागर कर रहा है। एडन गार्डन्स टेस्ट में भारत 124 रनों का आसान लक्ष्य चेज नहीं कर सका और 93 पर सिमट गया। वहीं, दोहा के एशिया कप राइजिंग स्टार्स मैच में भारत ‘ए’ 136 पर ऑलआउट हो गया, जिसे पाकिस्तान ‘ए’ ने आसानी से हासिल कर लिया।

“बल्लेबाजी कोच, गेंदबाजी कोच – ये सब क्या कर रहे थे?

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि “बल्लेबाजी कोच, गेंदबाजी कोच – ये सब क्या कर रहे थे? न्यूजीलैंड के खिलाफ 46 पर ऑलआउट होने के बाद भी कोई सुधार नहीं। यहां साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी अच्छी थी, ठीक है। लेकिन जब अच्छी गेंदबाजी न हो, तो कोचिंग स्टाफ ने क्या किया? बल्लेबाजों की तकनीक और टेम्परामेंट पर काम क्यों नहीं हुआ? थ्रो-डाउन्स से कुछ नहीं मिलता। अगर खिलाड़ियों पर सवाल उठते हैं, तो कोचों पर क्यों नहीं? कोचिंग स्टाफ को हटाने का समय आ गया है!

गौतम गंभीर साबित हो रहे नकारा

गावस्कर ने हेड कोच गौतम गंभीर और उनके सपोर्ट स्टाफ (अभिषेक नायर, मोर्ने मोर्केल आदि) पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा, “सवाल ये है कि आपने क्या किया? बैटिंग में कोई मजबूती नहीं दिखी। दोहा में युवा खिलाड़ी चरमरा गए। WTC पॉइंट्स टेबल पर भारत चौथे नंबर पर खिसक गया। आगे इंग्लैंड सीरीज से पहले सुधार जरूरी है, वरना नाश हो जाएगा।” गावस्कर का यह बयान 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 हार) के बाद भी आया था, जहां उन्होंने इसी तरह कोचिंग स्टाफ को निशाने पर लिया था। अब लगातार हारों ने उनकी चिंता को और गहरा कर दिया।

- Advertisement -

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *