बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि, रक्तदान शिविर व श्रद्धांजलि सभा, माल्यार्पण कर व पुष्पांजली अर्पित कर श्राद्धांजली
मेरठ, शिव सेना संस्थापक स्व. बाला साहेब ठाकरे की 13वीं पुण्यतिथि पर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे जिला प्रमुख संदीप गर्ग के नेतृत्व में छीपी टैंक स्थित शिवसेना कार्यालय श्रद्धांजली सभा व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सभी शिवसैनिको ने बाला साहेब साहेब ठाकरे ठाकरे के चित्र पर माल्यार्पण कर व पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजली तथा लिटिल स्टार चैरिटेबल ब्लड बैंक के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन कर शिवसैनिको ने बालासाहेब ठाकरे को याद करते हुऐ बड़ी संख्या में रक्त दान किया।
हिन्दुत्व रक्षक व समाज सेवक थे
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि बाला साहेब ठाकरे एक सच्चे हिन्दुत्व रक्षक व समाज सेवक थे आज शिवसैनिकों ने हिन्दुत्व की राह वर चलते हुए बाला साहेब को श्रदांजली दी है वही उनसे समाज सेवा की प्रेरणा लेते हुऐ रक्त दान किया है। बाला साहेब ने हिन्दुत्व व राष्ट्रवाद से कभी भी समझौता नही किया। बालासाहेब ने शिवसेना का गठन कर 80 प्रतिशत समाज सेवा व 20 प्रतिशत राजनीति का संदेश देकर एक प्रखर हिन्दुत्वादी संगठन का गठन किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव अवधेश शर्मा, मुकेश शर्मा, अवनीश आर्य, कमल प्रजापति, यासीन खान, मुकेश शर्मा, जसवीर सिंह, शाजिद खान, ओमप्रकाश, टीटू, साहिल, सुनील, प्रेमशंकर, रजनीश सेठी, जुहेब अहमद, अहसान कुरेशी, अभिषेक प्रजापति, राजेश तोमर, विनित कुमार जैन, अमरजीत बाल्मीकि, अमित भारती, आकाश कन्नोजिया, प्रदीप ,राजेश तोमर नूर मौहम्मद ,अमित कन्नौजिया, विनित जैन, दिनेश कुमार, विपिन कुमार, कमल , विशु कुमार. जितेन्द्र कुमार, योगेश कुमार, सहेन्द्र तोमर, रामखेलावन, नरेश सोनकर ब्रिजेश कमार, इम्तियाज, बोस सिद्धार्थ गर्ग, आदि शामिल रहे ।