मना किए जाने के बाद भी दाखिल किया नामांकन, विवेक रस्तौगी ने कर दिया निष्कासित, संगठन में अनुशासनहीनता स्वीकार्य नहीं
मेरठ। महानगर भाजपाध्यक्ष विवेक रस्तौगी ने पार्षद संजय सैनी को संगठन विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को नगर निगम कार्यकारिणी चुनाव में संगठन द्वारा घोषित प्रत्याशियों के अतिरिक्त, संजय सैनी द्वारा पार्टी प्रत्याशियों के विरुद्ध नामांकन प्रस्तुत किया गया। संगठन स्तर से संजय सैनी को स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि वे अपना नामांकन वापस लें और पार्टी लाइन का पालन करें।
संजय सैनी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया
इसके बावजूद, संगठन द्वारा बार-बार अवगत कराए जाने पर भी संजय सैनी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया। पार्टी अनुशासन तथा संगठनात्मक निदेर्शों की अवहेलना किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है। यह संगठन की गरिमा को आघात पहुँचता है और सामूहिक निर्णय की प्रक्रिया बाधित होती है।
विवेक रस्तौगी ने बताया कि परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए संजय सैनी को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। पार्टी संगठन स्पष्ट करता है कि अनुशासनहीनता तथा पार्टी प्रत्याशियों के विरुद्ध कार्य करने वाले किसी भी व्यक्ति के प्रति शून्य-सहनशीलता की नीति अपनाई जाएगी। संगठन से बड़ा कोई नहीं है। संगठन में अनुशासनहीनता स्वीकार्य नहीं है।