स्पीकर व मंत्रालयाें को लेकर घमासान

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

बिहार में शपथ ग्रहण से पहले तनातनी, भाजपा व जेडीयू की नजर स्पीकर तथा होम मिनिस्ट्री पर, बीस नवंबर को शपथ ग्रहण

नई दिल्ली/पटना। बिहार में सरकार की शपथ ग्रहण से पहले एनडीए में स्पीकर पद अैर कुछ विभागों के मंत्रालयों को लेकर घमासान मची हुई है। सबसे ज्यादा बड़ा मुद्दा स्पीकर पद का है। शपथ ग्रहण की तारीख का एलान हो गया है लेकिन माना जा रहा है कि अगर खींचतान बढ़ी तो देरी हो सकती है। राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि अमित शाह का हस्तक्षेप ही इसे सुलझा सकता है। बिहार की जनता, जो विकास और स्थिरता की उम्मीद में NDA को 202+ सीटें दे चुकी है, अब गठबंधन की एकजुटता देखना चाहती है। क्या BJP-JDU का गठबंधन फिर मजबूत होगा, या ये विवाद नई सरकार की नींव हिला देंगे? आने वाले 24 घंटे निर्णायक होंगे। बिहार की सियासत पर नजर बनी रहे!

सरकार के गठन से पहले चुनौती

नई सरकार गठन की कवायद तेज हो चुकी है, लेकिन मुख्य सहयोगी दलों भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बीच स्पीकर पद और कुछ प्रमुख मंत्रालयों को लेकर खींचतान ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में जारी उच्च स्तरीय बैठकों के बावजूद सहमति नहीं बन पा रही, जिससे विधानमंडल दल की बैठक टलने की नौबत आ गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दसवीं बार शपथ लेने की तैयारियां 20 नवंबर को गांधी मैदान में पूरी हो चुकी हैं, लेकिन ये विवाद सरकार गठन को लटका सकते हैं।

भाजपा की मजबूत चुनौती नीतीश की मुसीबत

चुनाव नतीजों के चार दिन बाद भी NDA के आंतरिक समीकरण फाइनल नहीं हो पा रहे। BJP और JDU दोनों ही विधानसभा स्पीकर के पद पर अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं। JDU का कहना है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार होने से स्पीकर पद उनका हक है, जबकि BJP इसे अपनी मजबूत उपस्थिति (89 सीटें) के आधार पर चाहती है। इसके अलावा, गृह मंत्रालय (होम मिनिस्ट्री) जैसे संवेदनशील विभाग पर भी पेच फंसा हुआ है।

मुद्दाBJP का दावाJDU का दावास्थिति
स्पीकर पदमजबूत विधायी उपस्थिति के आधार परमुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार का हकदिल्ली बैठक में चर्चा, सहमति बाकी
गृह मंत्रालयसुरक्षा और कानून व्यवस्था पर कंट्रोलपारंपरिक रूप से JDU के पासविधानमंडल दल बैठक टली
कुल मंत्री पद (36)18-20 (89 सीटों के अनुपात में)14-16 (85 सीटों के आधार पर)फॉर्मूला लगभग तय, लेकिन फाइनल नहीं
सहयोगी दलों की हिस्सेदारीLJP(RV): 5, HAM: 3, RLM: 2कोई आपत्ति नहींतय हो चुकी
WhatsApp Group Join Now

- Advertisement -

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *