
ब्रिज केंद्रों में देंगे प्रशिक्षण, युवाओं को दिलाएंगे रोजगार, शपथ ग्रहण भी कराया गया
मेरठ। रोटरी क्लब मेरठ कैंट के तत्वाधान में दो बॉश ब्रिज केंद्रों का शुभारंभ ब्लोसमस स्कूल, बच्चा पार्क में किया गया। दोनों केन्द्रों के नाम ब्लोसमस ज्ञानोदय वाटिका एवं दयाल ज्ञानोदय वाटिका है। बॉश ब्रिज केंद्र विख्यात इलेक्ट्रॉनिक कंपनी बॉश के उद्योग सामाजिक दायित्व और रोटरी क्लब के संयुक्त प्रयास से खोले गये हैं। इनमें युवाओं को दो महीने का रोजगार उन्मुख कोर्स कराकर महानगर मे ही जानी-मानी कंपनियों द्वारा संचालित विभिन्न रीटेल शोरूम, रेस्तरां आदि पर रोजगार भी दिलवाया जाता है। इस मौके पर इंटरएक्ट क्लब के शपथ ग्रहण समारोह भी सम्पन्न हुए। स्कूल के बच्चों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम भी करे गए।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3100 के गवर्नर सीए नितिन कुमार अग्रवाल, बॉश कंपनी के अधिकारी जितेन्द्र अनेजा, पूर्व गवर्नर बृज भूषण गुप्ता, रोटरी कॉर्डिनेटर प्रणय गुप्ता, असिस्टेंट गवर्नर गौरव बंसल, समीर अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष बीबी गुप्ता, विपिन सोढ़ी, क्लब अध्यक्ष सपन सोढ़ी, सचिव डॉ गौरव दत्ता, कोषाध्यक्ष राकेश बाटला, संजीव सरीन, सुनील अरोड़ा, आदि उपस्थित थे ! कार्यक्रम का सफल संचालन ब्लोसम स्कूल के प्राचार्य अविनाश सिंह अलग एवं बिंदु मुद्गल ने किया।