20 नवंबर अंतिम दिन

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

20 नवंबर प्रविष्टियां जमा करने का अंतिम दिन, कलाकारों को मिलेगा प्रोत्साहन, सभी को प्रमाण पत्र मिलेगा, आयोजन दिसंबर में

New Delhi/मेरठ। राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश, इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज मेरठ एवं आईफा कॉलेज के संयुक्ततत्वाधान में आयोजित मेरठ /सहारनपुर क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी 2025-26 का आयोजन दिसंबर में किया जाएगा। तीन दिवसीय क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी का आयोजन (मोदी आइफा आर्ट गैलरी पिलर संख्या 1229 मोदीनगर गाजियाबाद ) में किया जाएगा। राज्य ललित कला अकादमी उ. प्र. नवोदित कलाकारों को अकादमिक गतिविधियों से जोड़ने हेतु कला एवं कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मेरठ /सहारनपुर क्षेत्र में यह आयोजन कर रही है। जिसकी संयोजक डॉ दिशा दिनेश (सदस्य राज्य ललित कला अकादमी) द्वारा बताया गया कि प्रथम चरण में कलाकृतियां के फोटोग्राफ चयन हेतु मांगे गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 20 नवंबर है।

पंद्रह हजार का नकद पुरस्कार

अकादमी द्वारा चयनित कलाकृतियां को पत्र जारी कर एवं मेल के द्वारा सूचना दी जाएगी। कलाकार को अपनी कलाकृति निर्धारित स्थान पर जमा करनी है। जिससे कि दूसरी चयन प्रक्रिया समय से पूर्ण की जा सके। अकादमी द्वारा चयनित तीन कलाकृतियों को अकादमी का प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं 15000/- नगद पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतिभाग करने वाले सभी कलाकारों को प्रमाण पत्र अकादमी द्वारा दिए जाएंगे।
क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी में गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, शामली, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, सहारनपुर, देवबंद, बागपत, हापुड़ , बिजनौर, मेरठ शामिल किए गए हैं।\ प्रविष्टियां चित्रकला विभाग इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज बुढ़ाना गेट पर प्रवक्ता डा. दिशा दिनेश के पास जमा की जाएंगी।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *