बिग बॉस में हंगामा, तन्या व फरहाना में भिड़त, मृदुल की मौत पर गौरव दुखी
नई दिल्ली/मुंबई। बिग बॉस के घर में जबदस्त हंगामा चल रहा है। इस हंगामे के बीच अब कुनिका की लीडरशिप भी सवाल खड़े हो गए हैं। इससे बड़ी खबर तन्या व फरहाना के बीच भिड़त की है। इनकी भिड़त ने पूरे माहौल को हॉट कर दिया है। काफी मैंबर मैनेज करने की काेशिक कर रहे हैं, लेकिन मैनेज हो नहीं पा रहा है। वहीं दर्शकों के मन में हर नए सीन के बाद एक ही सवाल होता हे कि अब आगे क्या होगा। बिग बॉस 19 का आज का एपिसोड (एपिसोड 88) कल रात के इमोशनल मोमेंट्स का सीक्वल साबित हुआ। कल (18 नवंबर) के एपिसोड 87 में शुरू हुए फैमिली वीक के तहत आज और भी घरवालों के अपनों ने सरप्राइज एंट्री मारी।
आकांक्षा बोली निकलाे बिग बॉस के घर से गौरव
बिग बॉस में गौरव खन्ना की पत्नी अकांक्षा ने उन्हें घर से बाहर निकालने की इमोशनल अपील की थी। आज गौरव ने फैमिली मीटिंग में कहा, “अकांक्षा की बातें सुनकर लगा कि बाहर जिंदगी इंतजार कर रही है, लेकिन गेम के लिए रुकना पड़ेगा।” इसी बीच, शेहबाज बादेशा और मालती चहल के बीच कंफ्रंटेशन बढ़ गया, जब शेहबाज ने मालती को ‘अप्रूफुल’ बताया। लेकिन हाइलाइट बना तन्या-फरहाना का झगड़ा – तन्या ने फरहाना पर ‘बैकबाइटिंग’ का आरोप लगाया, तो फरहाना ने काउंटर में तन्या को ‘ओवरएक्टिंग क्वीन’ कह डाला। घरवालों ने दोनों को अलग किया, लेकिन बहस वायरल हो गई। #BiggBoss19FamilyWeek सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।