Sanskriti Craze” अमित अग्रवाल ने समझाया

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

CCSU में आयोजन, कैंट विधायक रहे मुख्य अतिथि, सरल तरीके से समझाया “SANSKRAZE – Sanskriti Ka Craze” का शब्दिक अर्थ

मेरठ। सीसीएसयू के अटल सभागार में शुक्रवार को “SANSKRAZE – Sanskriti Ka Craze” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। Writers Verse द्वारा आयोजित इस सांस्कृतिक संगोष्ठी में मेरठ कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमित अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। उन्होंने बेहद सरल ढंग से “SANSKRAZE – Sanskriti Ka Craze” की व्याख्या की।

कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने भाषण, वाद-विवाद, कविता, क्विज़ सहित विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मंच पर युवाओं का आत्मविश्वास, विचारों की परिपक्वता तथा सृजनशीलता truly कार्यक्रम की विशेष पहचान रही। मुख्य अतिथि अमित अग्रवाल ने सफल आयोजन के लिए पूरी टीम को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि—
“युवा शक्ति ही राष्ट्र की वास्तविक ऊर्जा है। आज यहां उपस्थित प्रतिभाशाली युवाओं का उत्साह, कला और रचनात्मकता देखकर गर्व महसूस होता है। ऐसे आयोजन युवाओं को दिशा देने के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक भूमिका निभाते हैं।” कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अनेक संकायों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, आयोजकों तथा साहित्य एवं संस्कृति प्रेमियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही। अंत में सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।

यह बोले अमित अग्रवाल

कार्यक्रम में अमित अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर किए जाने चाहिए। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जब भी उन्हें इस प्रकार के कार्यक्रम में बुलाया जाएगा वह अवश्य आएंगे। अमित अग्रवाल को अपने बीच पाकर संकाय के छात्र छात्रा बेहद प्रसन्न नजर आए।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *