टाइम गेम’ भारत हो सकता है आउट ऑफ फ्रेम

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

रनों के पहाड़ के बाद, भारतीय शेर क्या घर में हो जाएंगे ढेर, कैसे करेंगे रनों के भंवर में फंसी हुई नैया पार

नई दिल्ली/गोवाहाटी। क्या वाकइ टाइम गेम भारतीय क्रिकट टीम को आउट ऑफ फ्रेम क सकता है। क्या साउथ अफ्रीका ने भारत की ‘होम इनविंसिबल’ वाली किताब ही फाड़ दी! क्रिकेट के इस ‘हाई-स्टेक्स ड्रामा’ में कभी-कभी ऐसा ट्विस्ट आ जाता है कि लगता है, कल्पना कीजिए: बरसापारा स्टेडियम में दिन 2 का सूरज ढलते ही ‘लाइट्स’ की जंग – साउथ अफ्रीका ने 151.1 ओवर खेलकर 489 रन ठोक दिए, और भारत को 480 रनों का ‘माउंट एवरेस्ट’ चढ़ने का चैलेंज! सेनुरन मुथुसामी का मेडन टेस्ट सेंचुरी (109) और मार्को जानसेन का ‘नीयर-मिस’ 93 – ये ‘लोअर ऑर्डर लायंस’ ने भारतीय बोलर्स को 2 दिनों में ‘टॉयल’ कर दिया। लेकिन असली मसाला? दिन 2 के स्टंप्स पर भारत 9/0 (जैसल 7*, राहुल 2*) – क्या ये ‘सर्वाइवल मोड’ है या ‘कमबैक का सीक्रेट सॉस’? चलिए, इस ‘गुवाहाटी गाथा’ को डिकोड करते हैं – हाइलाइट्स, ड्रामा और फैन रिएक्शन्स के साथ!

रनों का खड़ा किया पहाड़

ओवरनाइट 247/6 से शुरू कर प्रोटियाज ने भारत को ‘फील्ड पर डांस’ कराया। पहली टेस्ट (कोलकाता) के बाद ये ‘रिवेंज मोड’ जहां पिच ‘बैटिंग पैराडाइज’ बनी, न कि ‘बोलर फ्रेंडली’। कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके, लेकिन लोअर ऑर्डर ने ‘काउंटर-अटैक’ से सब उड़ा दिया। भारत: बोलिंग डिसिप्लिन (जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने चेक रखा), लेकिन 120+ ओवर्स के बाद ‘फैटिग्यू’ सेट इन। स्टेटस: भारत 9/0 (6.1 ओवर्स, ट्रेलिंग बाय 480) ओपनर्स ने फेडिंग लाइट में 24 डॉट बॉल्स झेलीं!

  • ये गुवाहाटी का पहला टेस्ट – जहां ’20-मिनट टी ब्रेक’ और ‘लेट लंच’ से डेलाइट मैक्सिमाइज की कोशिश की गई। लेकिन प्रोटियाज ने टाइम ‘सेफ’ कर लिया – अब भारत को 3 दिन में चेज या ड्रॉ?

दिन 2 के ‘गेम चेंजर्स’ को एक नजर में देखो – रोचक स्टेट्स के साथ:

प्लेयरटीमपरफॉर्मेंस‘हॉट टेक’ ट्विस्ट
सेनुरन मुथुसामीSA109 (मेडन टेस्ट सेंचुरी)भारतीय मूल के इस ‘अंडरडॉग’ ने ओवरनाइट 25 से 109 तक पहुंचाया – ‘फ्रस्ट्रेशन फ्री’!
मार्को जानसेनSA93 (91 बॉल्स, 7 सिक्सेस)मेडन टेस्ट टन से 7 रन दूर – स्पिनर्स पर ‘ब्लिट्ज’, बुमराह को भी नहीं बख्शा!
कुलदीप यादवIND4/100 (मैच का बेस्ट बोलर)‘चाइनामैन मैजिक’ – लेकिन लोअर ऑर्डर को रोक न सके; 5-फॉर का सपना अधूरा।
यशस्वी जैसलIND7* (23 बॉल्स)फेडिंग लाइट में ‘डिफेंस मोड’ – क्या कल ‘अटैक’ से सीरीज बचा लेंगे?
KL राहुलIND2* (14 बॉल्स)ओपनिंग ‘सर्वाइवल’ – ODI कैप्टेंसी की तैयारी में ‘टेस्ट टेम्पर’ चेक?
WhatsApp Group Join Now

सोर्स बताते हैं: कोई टीम भारत में 400+ स्कोर के बाद टेस्ट नहीं हारी – लेकिन प्रोटियाज का ‘टाइम गेम’ भारत को ‘आउट ऑफ गेम’ कर सकता है।

- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *