सीएम से कार्रवाई का आग्रह, कार्रवाई वापस लेने की मांग, प्रदेश भर के इंजी. आंदोलन की राह पर
मेरठ। कार्रवाई के नाम पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अभियंता संघ ने सोमवार को काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। सीएम से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की। संघ के अध्यक्ष इंजी. संजय सिंह चौहान ने कहा कि अभियन्ता संघ ने 3 नवम्बर को चेयरमैन को कार्रवाई वापस लेने को पत्र लिखा था, लेकिन कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया। इससे अभियंताओं में रोष है। महासचिव इंजी. जितेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि को जब निजीकरण विरोधी आंदोलन का एक साल पूरा होने पर मुख्यालयों पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। 29 नवंबर को संकल्प दिवस और 30 नवंबर को अगले चरण की घोषणा की जाएगी।
सीएम से किया आग्रह
अभियंता संघ ने प्रदेश के सीएम से उपरोक्त प्रकरण में हस्तक्षेप कर ऊर्जा प्रबंधन द्वारा अभियंताओं पर की गईं कार्यवाहियों को समाप्त कराने का आग्रह किया है ताकि प्रदेश के विद्युत अभियंता आंदोलन की राह छोड़ उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने व बिजली बिल राहत योजना 2025 को सफल बनाने में अपना पूरा ध्यान केंद्रित कर सकें। क्षेत्रीय संयोजक आलोक त्रिपाठी ने कहा कि इंजीनियर संघ शानदार सेवाएं देने को तत्पर है, लेकिन उत्पीड़नात्मक कार्रवाइयां बाधा पैदा कर रही हैं।