आंखें बयां कर रही थी उनके गम को, मीडिया से बनायी दूरी, धमेंन्द्र के यूं चले जाने से बुरी तरह टूट गयी हैं हेमा मालिनी
नई दिल्ली/मुंबई। हेमा मालिनी की लाल सुर्ख आंखें बता रही थी कि वो धमेंन्द्र के यूं दुनिया से चले जाने के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने सोशल साइट पर कहा कि वो मेरी जिंदगी के वो कभी थे जो कवि थे न मिटेंगे। बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का आज सुबह निधन हो गया, जिसने पूरे देश को शोक की लहर में डुबो दिया। 89 वर्षीय दिग्गज अभिनेता का इंतकाल उम्र संबंधी बीमारियों के कारण मुंबई के ब्रेच कैंडी हॉस्पिटल के बाद घर पर हुआ। लेकिन इस दर्द भरे पल में सबसे ज्यादा टूटने वाली आवाज उनकी जीवनसंगिनी हेमा मालिनी की निकली।
अल्फाजों में बयां नहीं
क्रेमेटोरियम से निकलते हुए हेमा मालिनी बेटी ईशा देओल के साथ दिखीं। वीडियो में वो साफ तौर पर टूटे हुए नजर आईं – आंखें लाल, चेहरा उदास। पपराज़ी के कैमरों की चमक से बचने के लिए उन्होंने हाथ जोड़ लिए और धीमी आवाज में कहा, “प्लीज, हमें थोड़ा स्पेस दो। वो हमारे लिए सब कुछ थे।” ये मोमेंट इतना इमोशनल था। हेमा ने क्रेमेटोरियम से बाहर आते हुए हाथ जोड़कर मीडिया से दूरी बनाने की अपील की, और कुछ ही घंटों बाद एक इमोशनल नोट शेयर किया, जो बता रहा था कि धर्मेंद्र के बगैर वो अधूरी हैं।