पति सौरभ की हत्या के आरोप में सलाखों के पीछे, प्रेमी साहिल की मदद से की हत्या, अब दिया बेटी को जन्म
नई दिल्ली/मेरठ। नीले ड्रम को लेकर देश और दुनिया में नफरत से देखी जाने वाली मुस्कान से सलाखों के पीछे बेटी को जन्म दिया है। मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल दोनों ही सलाखों के पीछे हैं। मेरठ में चर्चित ‘नीले ड्रम हत्याकांड’ की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी एक बार फिर सुर्खियों में छा गई है। आठ महीने से जिला जेल की सलाखों के पीछे बंद मुस्कार ने रविवार शाम मेरठ के LLRM मेडिकल कॉलेज में एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया।
पति की हत्या के दिन बेटी का जन्म
दिलचस्प संयोग यह है कि बच्ची का जन्म उसी दिन हुआ, जब मुस्कान के कथित पति सौरभ राजपूत का जन्मदिन था—24 नवंबर।डॉक्टरों के अनुसार, मुस्कान की डिलीवरी सामान्य रही और जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे प्रसव पीड़ा बढ़ने पर जेल प्रशासन ने तुरंत मुस्कान को मेडिकल कॉलेज के महिला वार्ड में भर्ती कराया। जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया, “सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच डिलीवरी कराई गई।
सौतेली मां नहीं आयी मिलने
मुस्कान के परिजनों को सूचना दी गई थी, लेकिन कोई भी मिलने नहीं पहुंचा।” याद रहे कि मुस्कान की सगी मां की बचपन में ही मौत हो गई थी। पिता ने दूसरी शाादी की है। मुस्कान के मां बनने की खबर के बाद भी ना तो सौतेली मां ना ही सगा पिता उसको देखने के लिए आए। याद रहे कि सौतेली मां ने ही मुस्कार को पुलिस के हवाले किया था।
बच्ची का पिता सौरभ या साहिल
बेटी के जन्म के साथ ही एक नया विवाद खड़ा हो गया है: नवजात का जैविक पिता कौन है? सौरभ का परिवार, जो पहले से ही मुस्कान पर गुस्से से भरा है, ने साफ शब्दों में कहा है कि वे बच्ची को तभी अपनाएंगे, जब DNA टेस्ट से साबित हो जाएगा कि वह सौरभ की संतान है। सौरभ के भाई ने कहा, “अगर रिपोर्ट सकारात्मक आई, तो हम बच्ची को अपना लेंगे। वरना, मुस्कान और उसके प्रेमी की संतान से हमारा कोई लेना-देना नहीं।”