भाजपा नेता कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षियों से काफी आगे, विपक्ष किनारा करने की ठाने बैठे हैं, किनारा करने की ठाने बैठे हैं
मेरठ। एसआईआर अभियान में भाजपा नेता कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षियों से काफी आगे हैं। विपक्ष की बात करें तो लगता है कि एसआईआर अभियान से किनारा करने की ठाने बैठे हैं। इसके इतर राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर, भाजपा के कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महानगर भाजपाध्यक्ष विवेक रस्तौगी सरीखे संगठन के तमाम नेता एसआईआर अभियान को लेकर पूरी गंभीरता बरत रहे हैं। किनारा करने की ठाने बैठे हैं भी कर रहे हैं।
इसी क्रम में मंगलवार को कैंट विधानसभा के पटेल नगर मण्डल स्थित, साकेत, प्रभात नगर, पांडव नगर में कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने बूथ नंबर 354 से 362 एवं 363 से 379 तक बूथों के बीएलओ से वोटर पुनरीक्षण से संबंधित जानकारी साझा की तथा मतदाताओं से जनसंपर्क कर फॉर्म भरने में आ रही कठिनाइयों एवं वोट ढूंढवाने में मदद की। इससे पहले अमित अग्रवाल पल्लवपुरम पहुंचे थे। इनके अलावा मंगलवार को पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने भी एसआईआर अभियान की समीक्षा की। इस दौरान वह कई बूथों पर भी गए। वहां जिन लोगों को मतदाता सूची में नाम तलाशने में असुविधा हो रही थी उनकी मदद की। इस मौके पर हर्ष गोयल भी मौजूद रहे।
सदर क्षेत्र में भाजपा छावनी मंडल के महामंत्री नितिन बालाजी
सदर क्षेत्र में भाजपा छावनी मंडल के महामंत्री नितिन बालाजी अभियान को लेकर घर-घर जाकर मतदाता सूची की चैकिंग करा रहे हैं। फार्म भरने में जिन्हें असुविधा हो रही है उनकी मदद कर रहे हैं।