न्यूयार्क से शुरू हुआ ट्रंप की नीतियों का विरोध, ट्रंप को लेकर पहले दिए बयानों पर कायम है मामदानी, अमेरिका अब बदलाव के मूड में
नई दिल्ली/न्यूयार्क। दुनिया का सबसे रिच और शानदार शहर न्यूयार्क जिसने अमेरिका के राष्ट्रपति की चमक को फीका कर दिया है। केवल न्यूयार्क ही नहीं बल्कि पूरे अमेरिका और यूरोप में आज न्यूयार्क के नए मेयर मामदानी छाए हुए हैं। भारतीय मूल के मुस्लिम ममदानी ने यह साबित कर दिया है कि डोनाल्ड ट्रंप अजेय नहीं। दुनिया ममदानी की जीत को ट्रंप की हार के तौर पर ले रही है। काफी हद तक इसमें सच्चाई भी है।
ट्रंप की नीतियों की करारी हार
दुनिया के राजनीतिक विशेषज्ञ खासतौर से विदेश नीति के जानकार 34 वर्षीय डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट जोहरान मामदानी की जीत को डाेनाल्ड ट्रंप की नीतियों की हार के रूप में प्रचारित कर रहे हैं। इस जीत ने पूरी दुनिया को राहत भरा संदेश दिया है वो यह कि अमेरिका सबको हमेशा गले लगाने को तैयार है। मामदानी की जीत से सबसे ज्यादा दुनिया के वो मुल्क खुश हैं जो ट्रंप की नीतियों के मुखर विरोधी रहे हैं। मामदानी की जीत केवल जीत ही नहीं है बल्कि यह शानदार जीतों में शुमार की गई। यह जीत इसलिए भी बड़ी है क्योंकि ट्रंप नहीं चाहते थे कि मामदानी की यह जीत हो। ब्लिकन कर्टिस स्लिवा को भी धूल चटा दी। युवा वोटरों की रिकॉर्ड टर्नआउट (2021 से पांच गुना ज्यादा अर्ली वोटिंग!) ने इस ‘अपसेट’ को संभव बनाया।
प्रोग्रेसिव एजेंडे की ताकत
मामदानी की जीत प्रोग्रेसिव एजेंडे की ताकत दिखाती है: अमीरों पर टैक्स बढ़ाकर रेंट फ्रीज, फ्री पब्लिक बसें और यूनिवर्सल चाइल्डकेयर। ट्रंप की इमिग्रेशन पॉलिसी के खिलाफ शहरवासियों का गुस्सा साफ झलकता है – 60% वोटरों ने कहा कि फेडरल इमिग्रेशन एनफोर्समेंट में सहयोग न करें! व्हाइट हाउस से ट्रंप की प्रतिक्रिया आई: “यह डेमोक्रेट इलाकों की जीत थी, लेकिन रिपब्लिकन्स के लिए अच्छा नहीं।” लेकिन सच्चाई तो यही है – न्यूयॉर्क ने ट्रंप को बता दिया: “हमारा शहर तुम्हारा नहीं!”
मामदानी ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यह जीत हर कामकाजी न्यूयॉर्कर की है। ट्रंप की धमकियां हमें नहीं डरातीं – हम शहर को सभी के लिए सुलभ बनाएंगे!” क्या यह ट्रंप के दूसरे टर्म की पहली बड़ी शिकस्त है? बेशक! प्रोग्रेसिव्स जश्न मना रहे हैं, जबकि ट्रंप समर्थक सिर पीट रहे हैं। न्यूयॉर्क अब ‘ब्लू वेव’ का नया प्रतीक बनेगा – देखते हैं, व्हाइट हाउस कैसे जवाब देता है!