सरदार पटेल की जयंती पर यूनिटी मार्च

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

यात्रा 10 दिनों तक चलेगी, सरदार पटेल की जयंती पर अभाविप का यूनिटी मार्च, भारत सरकार के युवा खेल मंत्रालय इसमें सहयोग कर रहा

New Delhi/ मेरठ। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती वर्ष के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा यूनिटी मार्च का आयोजन देशभर में ऐतिहासिक रूप से किया जा रहा है। भारत सरकार के युवा खेल मंत्रालय इसमें सहयोग कर रहा है। इसी क्रम में बुधवार सुबह मेरठ से वीनस शर्मा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, विनोद जाटव महामंत्री, अक्षित त्यागी व महानगर उपाध्यक्ष यूनिटी मार्च में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे। संगठन ने यात्रा में पश्चिम क्षेत्र की जिम्मेदारी संयोजक वीनस शर्मा को सौंपी है, जबकि प्रदेश स्तर पर यह दायित्व प्रदेश महामंत्री वरुण गोयल को दिया गया है। महानगर भाजपा प्रवक्ता अमित शर्मा ने बताया कि यूनिटी मार्च विभिन्न जिलों में बसों द्वारा आगे बढ़ रहा है, जहां-जहां यह जत्था पहुंच रहा है, वहां शहरों में पैदल मार्च के माध्यम से जनसंपर्क कर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सरदार पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुँचा रहे हैं। जयपुर में यात्रा ने शहीद स्मारक से प्रारंभ होकर अम्बेडकर की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस जत्थे में सहारनपुर मंडल, मेरठ मंडल और मुरादाबाद मंडल के कुल 80 युवा कार्यकतार्ओं का प्रतिनिधिमंडल शामिल है।

यह यात्रा 10 दिनों तक चलेगी

यात्रा राजस्थान के विभिन्न जिलों का भ्रमण करने के बाद मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी। वहां कई जिलों में युवाओं को एकता और अखंडता का संदेश देते हुए आगे बढ़ेगी,और अंतत: गुजरात पहुंचकर सरदार वल्लभभाई पटेल के विराट स्टैच्यू आॅफ यूनिटी पर दर्शन करने के उपरांत समापन होगा। इस यूनिटी मार्च का मुख्य लक्ष्य सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में देश के कोने-कोने में युवाओं को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और संगठन के माध्यम से उनके विचार को जन जन तक पहुंचाना है

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *