बिहार में शानदार जीत की दी बधाई, गगोल आ सकते हैं सीएम योगी, जीआईसी के लोकार्पण का दिया न्यौता
लखनऊ/मेरठ। सीएम योगी गगाल आ सकते हैं। प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने सीएम योगी को गगोल आने का न्यौता दिया है। डा. सोमेन्द्र तोमर चाहते हैं कि गगोल जीआईसी का लोकार्पण सीएम योगी के हाथां हो। डॉ. सोमेंद्र तोमर ने बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी को बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की ऐतिहासिक विजय एवं अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर में धर्म ध्वज की स्थापना पर भी मुख्यमंत्री को शुभकामनाएँ दीं। राज्यमंत्री डॉ. तोमर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जानकारी देते हुए कहा कि उनके कुशल एवं सशक्त नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सर्वांगीण विकास अभूतपूर्व गति से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश की कानून व्यवस्था पहले की तुलना में अत्यधिक मजबूत हुई है, जिससे प्रदेश की विकासधारा और तीव्र हुई है।
जीआईसी का निर्माण कार्य पूरा
मेरठ दक्षिण विधानसभा के ग्राम गगोल में राजकीय इंटर कॉलेज का नवनिर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस राजकीय इंटर कॉलेज के लोकार्पण हेतु मेरठ आगमन का आमंत्रण दिया। डॉ. तोमर ने विश्वास व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री के आगमन से क्षेत्र के विकास को और गति मिलेगी तथा जनता को एक नई ऊर्जा एवं प्रेरणा प्राप्त होगी।