इस्माईल से मतदान का संदेश

इस्माईल से मतदान का संदेश
Share

इस्माईल से मतदान का संदेश, मनीष प्रताप के सहयोग से तेजी से आगे बढ़ इस्माईल इंटर कालेज से मतदान का संदेश पूरे जनपद को दिया गया। इस्माईल गर्ल्स नेशनल इण्टर कॉलेज, एल-ब्लॉक, शास्त्रीनगर मेरठ में मेरठ में शासन की स्वीप योजना के अंतर्गत मतदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंघला, मीडिया प्रभारी आशीष गौतम एवं विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ० मृदुला शर्मा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया | विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ० मृदुला शर्मा ने आये अतिथियों को बुके एवं माला पहनाकर सम्मानित किया | विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ० मृदुला शर्मा के निर्देशन में विद्यालय की छात्राओं ने मतदाता पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर सभी को मतदान के लिए जागरूक किया | इस अवसर पर विद्यालय में मतदान पर पोस्टर, रंगोली , स्लोगन, कविता आदि प्रतियोगितायें आयोजित की गई | जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया | विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ० मृदुला शर्मा ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सभी छात्राओं को प्रोत्साहित किया | मंच का संचालन विद्यालय प्रवक्ता अनुपम निधि ने किया | मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंघला जी एवं विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा ने सभी को मतदाता की शपथ दिलाकर सभी को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए कहा | शालिनी शुक्ला जी ने मतदान पर कविता “बढ़ चलो आगे बढ़ चलो हर घर से हर पंचायत से करने को मतदान” सुनाई। विद्यालय शिक्षिका प्रियंका भारद्वाज एवं छात्राओं ने मतदान पर कविता “जागो जागो हे मतदाता अपना कर्तव्य निभाना है, हमें वोट डालने जाना है हमे वोट डालने जाना है” सुना कर सभी को मतदान के प्रति जागरूक किया। विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ० मृदुला शर्मा ने सभी को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा –
“लोकतंत्र का पर्व है, चलो चुने सरकार
अपने मत की शक्ति का, आज करें इजहार
वोटर स्लिप के साथ ही , रखिये परिचय पत्र
वोट डालकर आप सब बने,देश के मित्र
सौ प्रतिशत मतदान हो, हम सब का कर्तव्य
लोकतंत्र अक्षुण्य हो, यही मुख्य कर्तव्य”
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय शिक्षिका वंदना सिंह, अम्बिका देवी, दीपमाला, निधि राजवंशी, प्रियंका का विशेष सहयोग रहा | कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या डॉ० मृदुला शर्मा जी ने आये अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद किया| इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं अनुपम निधि, अर्चना भास्कर, वंदना सिंह, प्रमिला, अम्बिका देवी, नफीसा खालिद, सुषमा बिन्द, ज्योति, कनक शर्मा, निधि राजवंशी, सुमन शर्मा, शशि प्रभा, दीपमाला, प्रियंका, प्रिया गौड़, दीपांशी, प्रेरणा, आदि उपस्थित रहीं |


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *