
StrangerThings मचा रहा है धूम, दर्शकों ने लिया हाथों हाथ, देखने को मिलेगी आखिरी जंग
नई दिल्ली/मुंबई। नेटफिल्क पर रिलीज हुए StrangerThings 5 का दुनिया भर में हंगामा मचा हुआ है। इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था, जब यह नेटफिलिक्स पर रिलीज हुआ तो दर्शकों यानि नेटफिलिक्स के चाहने वालों ने इतनी जल्दबाजी दिखाई की उनकी वजह से सर्वर ही ब्रेक हो गया। इसको लेकर तमाम चौंकाने वाली जानकारियां भी बतायी जा रही हैं।
आखिरी जंग
ये सीजन वेकना के खिलाफ आखिरी जंग दिखाएगा, जिसमें हॉकींस के रिफ्ट्स ने शहर को तबाह कर दिया है। कहानी 1987 के फॉल में सेट है: विल, माइक, इलेवन, डस्टिन और बाकी गैंग वेकना को ढूंढने और मारने के मिशन पर हैं, लेकिन गवर्नमेंट ने पूरे शहर को क्वारंटाइन कर दिया है। नई विलेन के रूप में लिंडा हैमिल्टन ‘डॉ. के’ बनी हैं, जो मिस्ट्री से भरी है। ट्रेलर में उड़ते डेमोगॉर्गन्स की फौज और डस्टिन का धांसू डायलॉग – “वेकना का दिल प्लेटर पर चाहिए!” – देखकर फैंस तो पागल हो गए! ये आखिरी सीजन होने से इमोशनल मोमेंट्स की भरमार है, जैसे विल का बैकस्टोरी और DnD क्लासेस का ट्विस्ट।