कृति सेनन और धनुष मुख्य किरदार में, आनंद एन राय की शानदार मूवी, फैमली के बैठकर देखी जा सकती है
नई दिल्ली/मुंबई। कृति सेनन और धुनष की तेरे इश्क में रिलीज होने के बाद काफी पसंद की जा रही है। मूवी में कृति सेनन का शोध छात्रा का किरदार काफी पसंद किया जा रहा है।इसके इतर मूवी में धनुष को एक बिगड़ा हुआ और मारपीट करने वाला स्टूडेंट दिखाया है जो हर किसी से झगड़ा फसाद करता है। कृति सेनन जो शोध छात्रा है वो दिल ही दिल में धनुष से लव करती है और उसकी जिंदगी में बदलवा लाती है। बाद में दोनों के बीच इश्क पनपता है और कुछ शानदार सीन इस मूवी में देखने को मिलते हैं। दोनों के बीच इंटीमेसी के काफी सीन है जो युवाओं को पसंद आएंगे।
फैमली के साथ देख सकते हैं
आनंद एल राय अपने खास अंदाज से जो वो दर्शकों के लिए बनाना चाहते थे वो पेश किया है। इस मूवी को फैमली के साथ भी देखा जा सकता है हालांकि कुछ सीन जो इंटीमेसी वाले हैं शायद कुछ फैमली में पसंद ना किए जाएं या कुछ लोग बीच से उठकर चले जाए। मूवी की शुरूआत में मुक्ति बेनीवाल (कृति सैनन) का सामना शंकर गुरुक्कल (धनुष) से होती है, कॉलेज का सबसे खतरनाक छात्र नेता। दूसरी तरफ मुक्ति बेनीवाल (कृति सैनन) है, एक समझदार और विचारशील शोध छात्रा, जिसे विश्वास है कि हिंसा इंसान का स्वभाव नहीं, वो एेसा कर भी देती है और फिर उसी के प्यार में पड़ जाती है। मूवी की शूटिंग के सीन काफी अच्छे हैं।