
बाइक को लेकर हुुआ था विवाद, व्यापारी बोले सरबजीत कपूर के पुत्र की नहीं गलती, पूरा पीएल शर्मा रोड एक जुट
मेरठ। राष्ट्रपति पुरस्कार से अलंकृत सरबजीत कसूर के पक्ष में पूरा पीएल शर्मा रोड व बेगमपुल आ गया है। सभी ने उनके प्रति एकजुटता व्यक्त की है और कहा है कि सरबजीत कपूर के पुत्र की कोई गलती नहीं थी गलती तो किंग बेकरी के कर्मचारियों की है जिन्होंने उनके साथ अभ्रता की है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि इस प्रकार की घटनाएं हुई तो उनका एकजुट होकर विराेध किया जाएगा। किसी भी कीमत पर किसी भी व्यापारी के साथ अभद्रता सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने अवैध कांप्लैक्व किंग बेकरी के अभद्रता करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यह मामला अब तूल पकड़ेगा।
अवैध कांप्लैक्स बड़ी वजह
पीएल शर्मा रोड पर किंग बेकरी का अवैध कांप्लैक्स आए दिन होने वाले झगड़े फसाद की वजह बताया जा रहा है। व्यापारियों ने बताया कि किग बेकरी के अवैध कांप्लैक्स पर लगातार की जा रही कार्रवाई और आरटीआई एक्टिविस्ट मनोज चौधरी द्वारा पूरे मामले को लेकर हाईकोर्ट में दायर की गई जनहित याचिका के बाद किंग के संचालक फ्रस्टेशन में अपने नौकरों से इस प्रकार की हरकते करा रहे हैं। व्यापारियों ने बताया कि अवैध कांप्लैक्स पूरे पीएल शर्मा रोड की मुसीबत बनने जा रहा है। इसलिए इस अवैध कांप्लैक्स का ध्वस्त किया जाना बेहद जरूरी है। अन्यथा यहां आए दिन कानून व्यवस्था की मुसीबत होनी तय है। पुलिस प्रशासन और मेरठ विकास प्राधिकरण के अफसरों को इस छोटी सी घटना का संज्ञान लेकर तुरंत ही अवैध कांप्लैक्स ध्वस्त कर देना चाहिए।