WhatsApp Channel Join Now
व्यापारी नेता पर किया हमला, ई रिक्शा चालकों से अपराधियों की मिलीभगत, कई महिलाओं के पर्स काटे
मेरठ। भाजपा नेता व संयुक्त व्यापार संघ के मंत्री अंकुर गोयल ने पुलिस से व्यापारी पर धारदार हथियार से हमला करने वाले ई रिक्शा चालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की।
Contents
कोतवाली पहुंचे अंकुर
घायल व्यापारी के मामले में व्यापारी नेता अंकुर गोयल खंदक कोतवाली पहुंचे। उनके साथ कई समर्थक भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि शहर में ई रिक्शाओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। इनका वेरिफकिशन भी नहीं होता। तमाम अपराधी भी ई रिक्शा लेकर घूम रहे हैं। ई रिक्शाओं में कई महिलाओं का पर्स तक काट लिया गया है। उन्होंने कहा कि ई रिक्शा चालकों की अपराधियों से मिली भगत होती है।
WhatsApp Channel Join Now