एमडी पावर ने की समीक्षा

एमडी पावर ने की समीक्षा
Share

एमडी पावर ने की समीक्षा, प्रबन्ध निदेशक PVVNL   ईशा दुहन (IAS) ने डिस्कॉम मुख्यालय पर वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मीटर रीडिंग, विद्युत लाईन हानियां, बिलिंग, राजस्व वसूली आदि वाणिज्यिक एवं तकनीकी बिन्दुओं पर आधारित बैठक की समीक्षा की। वीडियों कान्फ्रेन्सिंग में अवर अभियन्ता 33/11 केवी बिजलीघर पहासु टाउन अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड खुर्जा को हाईलाईन लॉस होने एवं मीटिंग में बिना बताये अनुपस्थित रहने पर निलम्बन की कार्यवाही की गयी। अवर अभियन्ता 33/11 केवी जटौली बिजलीघर अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय गजरौला को लाईन लॉस, स्पष्ट रूप से न बताने पर कठोर चेतावनी निर्गत की गयी है। मुख्य अभियन्ता (वाणिज्य) को मुख्यालय स्तर पर असेस्ट मीटर रीडिंग एप्प का अनुश्रवण सही से न किये जाने पर कठोर चेतावनी निर्गत की गयी है। इसके अतिरिक्त अधिशासी अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-प्रथम मेरठ, अधिशासी अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-प्रथम गाजियाबाद, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय मवाना, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम बुलन्दशहर, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय हापुड, अधिशासी अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-अष्ठम नोएडा, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड बबराला को मीटर रीडिंग का कार्य असेस्ट मीटर रीडिंग एप्प द्वारा न किये जाने पर कठोर चैतावनी निर्गत की गयी है। अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-तृतीय बुलन्दशहर, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड गजरौला को राजस्व वसूली में लापरवाही बरतने एवं मीटर रीडिंग का कार्य असेस्ट मीटर रीडिंग एप्प द्वारा न किये जाने पर प्रतिकूल प्रवृष्टी निर्गत की गई है। वीडियों कान्फ्रेन्सिंग में प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि उपभोक्ताओं को शतप्रतिशत सही रीडिंग के बिल उपलब्ध कराये जायें। विद्युत लाईन हानियों को न्यूनतम करने के लिये ठोस कदम उठाये जायें जिससे कि उपभोक्ताओं को 24×7 गुणवत्तापूरक निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा सके। उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली नहीं किये जाने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *