एसआईआर के पत्र पर दिया जोर, सभी से प्रपत्र भरवाने का किया आग्रह, कार्यकर्ताओं से कहा कि मतदाताओं की करें मदद
मेरठ समाजवादी पार्टी महानगर की ओर से एस आई आर को लेकर बैठक आयोजित लिसाडी गेट चौपाला स्थित महानगर के कैम्प कार्यलय पर हुई बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष हाजी आदिल चौधरी ने की तथा बैठक का संचालन पूर्व पार्षद दल नेता अफजाल सैफी ने किया बैठक के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव आकील मुर्तजा ने कहा एस आई आर को पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियो पार्षद पूर्व पार्षदो से विशेष मतदाता पुन निरीक्षण अभियान को हल्के मे न लेने ओर गभीरता से सभी घर-घर जाकर सफल बनाने ओर मतदातओ के गणना फॉर्म का वितरण समय से कराने फॉर्म सही से भरने के लिए मतदाताओ मे जागरूकता लाने के लिए हर मतदान केंद्र पर पार्टी का कैम्प लगवाने योग्य कुशल कार्य कर्ताओ को आम जनता के सही प्रकार के फॉर्म भरकर बी एल ओ के पास जमा कराए और सहयोग करे तथा कोई भी योग्य मतदाता छूट ना पाये एव जो बी एल ओ मनमानी करे फॉर्म वितरण ओर जमा करने उनकी सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी एसडीएम सिटी मजिस्ट्रेट व मुख्य चुनाव आयुक्त का घेराव करे तथा आम लोगो के वोट कटने न पाये।
ये रहे मौजूद
इस बैठक मे दक्षिण विधान सभा अध्यक्ष आस मोहम्मद, जीतूनागपाल, अफजाल सैफी, जानू चौधरी, गुलशेर राणा, बाबर कस्सार, शाकिर भगाना, आफताब खान, मृदुला यादव, आसमा शहजाद कुरैशी, साकिब, सईद कुरैशी, इरशाद, उमाशंकर, शाहिद अब्बासी पूर्व पार्षद, सरताज गाजी, आरिफ, काजी शरीफ खान, जाहिद खान, वामिक जिया, फाजिल खान आदि रहे। यह जानकारी अफजाल सैफी पूर्व पार्षद दल नेता नगर निगम ने दी।