प्रपत्र भरवाने में लोगों की मदद की, कोई भी मतदाता इस अभियान में छूटे नहीं, कैंट विधायक ने कई मतदाताओं के प्रपत्र स्वयं भी भरे
मेरठ। मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण यानि सर को लेकर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कैंट विधायक अमित अग्रवाल रविवार को गंगानगर मंडल मे आने वाले कैंट विधानसभा के बूथों पर पहुंचे और प्रपत्र भरवाने में लोगों की मदद की।
उन्होंने बीएलओ, बीएलए एवं मतदाताओं से मिलकर वोट ढूंढवाने में एवं फॉर्म भरवाने में कर मदद की। इस मौके पर भाजपा के कई पार्षद और मंडल अध्यक्ष व संयोजक भी मौजूद रहे। बूथ अध्यक्ष और बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ घर घर से वोट मतदाता फार्म एकत्र कराएं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह सुनिश्चित किय जाए कि कोई भी मतदाता इस अभियान में छूटे नहीं। सभी के प्रपत्र सही प्रकार से भरवाए जाने चािहए। उसमें किसी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं रहनी चाहिए। कैंट विधायक ने इस दौरान कई मतदाताओं के प्रपत्र स्वयं भी भरे।
शोरूम का किया उद्घाटन
इसके अलावा कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने रविवार को गंगानगर मंडल स्थित कोजी कॉलोनी में उचित शर्मा एवं विशु गंधर्व के नव-प्रतिष्ठान जिम का शुभारंभ फीता काटकर किया। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि सबसे पहले अपनी सेहन व दिनचर्या का ध्यान करें। सेहत की मजबूती ही मानसिक मजबूती है।