कंपनी की पार्टनर शिवोन है वाईफ, चार बच्चों को दिया जन्म दो जुड़वा, शिवोन की मां एक पंजाबन महिला थी, मां ने केनेडियन से की थी शादी
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों में शुमार एलन मस्क की सास एक पंजाबन है। इस बात का खुलासा खुद एलन मस्क ने किया है। उन्होंने बताया कि जिस लेडी शिवोन जिलिस से उनको चार बच्चे हुए हैं, जिनमें से जुड़वा भी हैं वही उनकी वाइफ भी है। इतना ही नहीं उनके एक बेटे का नाम शेखर भी है। हालांकि शिवोन जिलिस भारत या हिन्दू संस्कृति से कोई संबंध नहीं मानती। उनका कहना है कि उनके पूर्वज क्या थे कहां से थे वो इसमें रुचि नहीं रखतीं। उन्हें केवल इतना पताहै कि स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क उनके बच्चों के पिता हैं। यह खुलासा एलन ने WTFisPodcast पर किया है।
कौन है शिवोन जिलिस
शिवोन जिलिस जो मस्क की कंपनी में पार्टनर भी है उनके पिता एक कनेडियन है और मां पंजाबी। यह बात काफी पुरानी बतायी जाती है। हालांकि शिवोन को इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं है। वह बताती हैं कि वह एक कनाडियन टेक एक्सपर्ट हैं, जो न्यूरालिंक (मस्क की ब्रेन-मशीन इंटरफेस कंपनी) में डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस एंड स्पेशल प्रोजेक्ट्स हैं। उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और फिलॉसफी में ग्रेजुएशन किया है। उनका करियर IBM, ब्लूमबर्ग बीटा और ओपनएआई जैसी बड़ी कंपनियों में गुजरा है।
ऑफ इंडियन शिवोन जिलिस के बच्चे
मस्क और शिवोन के चार बच्चे हैं यह खुलासा खुद मस्क ने किया। उन्होंने बताया कि शिवोन जिलिस से जुड़वां स्ट्राइडर और एज़्योर (2021 में जन्मे), बेटी आर्काडिया (2024 में), और सबसे छोटा बेटा सेल्डन लाइकुर्गस (2025 में)। इंडियन्स के लिए खुशी की बात यह हो सकती है कि उनके एक बेटे का नाम SHEKHAR है। मस्क व शिवोन जिलिस बताते हैं कि शेखर नाम भारत के महान वैज्ञानिक चंद्रशेखर के नाम से लिया गया चंद्रशेखर को 1983 में स्टार्स की संरचना और विकास पर काम के लिए नोबेल मिला था।