
पूर्व जस्टिस काटजू से नेहा राठौर नाराज, यूपी में काबा.. वाले गीत पर काटजू ने बना डाली पैरोडी कविता, नेहा को किया वाट्सअप कॉल
नई दिल्ली। यूपी वाली नेहा सिंह राठौर पूर्व जस्टिस मार्कण्डेय काटजू से बुरी तरह से नाराज हैं। बताया जाता है कि इस नाराजगी की वजह खुद पूर्व जस्टिस हैं। दरअसल पूर्व जस्टिस काटजू ने नेहा सिंह राठौर के “यूपी में का बा” गीत की की तर्ज पर एक कविता लिखी, जिसमें उन्होंने नेहा की कथित गिरफ्तारी पर तंज कसा। लेकिन नेहा ने इसे सीधे तौर पर अपमान माना और खुलकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि एक महिला कलाकार के प्रति इस प्रकार की बातें करना अपमान जनक है खातसौर से जब एक पूर्व जस्टिस ऐसा करें। यह बेहद पीड़ादायक है।
है तो आपत्तिजनक
काटजू की जिस कविता पर नेहा सिंह राठौर की नाराजगी की बात जगजाहिर हैं उसमें काटजू ने कथित तौर पर “कान पकड़कर उठक-बैठक करत बा, नेहा सिंह राठौर जेल में बा…”। काटजू ने आगे लिखा कि अगर नेहा जेल में गईं तो वे उनके लिए बिरयानी, टोस्ट, अंडा, मुर्गी, मछली, कचौड़ी, जलेबी और इमरती रोज लाएंगे। यह पोस्ट वायरल हो गई..
नेहा के चाहने वाले भी नाराज
काटजू की कविता से केवल नेहा सिंह राठौर ही नहीं उनके करोड़ों चाहने वाले भी नाराज हैं। सभी बार-बार सोशल मीडिया पर कह रहे हें कि नेहा राठौर अरेस्ट नहीं हुई हैं। वो जेल में नहीं हैं जेल में उनसे उठक बैठक नहीं लगवायी जा रही है.. उन्होंने नेहा पर लिखे गीत को पूरी तरह से वाहियात बताया है। नेहा के खिलाफ दर्ज मामले सेडिशन या अपमानजनक टिप्पणी से जुड़े हैं, लेकिन गिरफ्तारी की कोई तत्काल संभावना नहीं। नेहा ने कहा, “मैं डरूंगी नहीं, मेरे गीत सच्चाई के लिए हैं।”