
हाथ तो मिले दिल मिले तो बात बनें, यूक्रेन से जंग पर सख्त संदेश के मूड में पुतिन, पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “मेरे दोस्त पुतिन का स्वागत
नई दिल्ली। विदेशी मेहमानों के साथ आमतौर पर हग डिप्लोसी गुरूवार को रूसी राष्ट्रपति ब्लादीमीर पुतिन के दौरे के दौरान गायब मिली। इस बार एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी मुलाकात में वो पुरानी ‘गरमाहट’ नजर नहीं आई। हमेशा की तरह गर्मजोशी भरी हग और लंबी बातचीत की उम्मीद थी, लेकिन पलम एयरपोर्ट पर सिर्फ औपचारिक हाथ मिलाना और सीधा कार में सवार हो जाना ही दिखा।
दो दिनी दौरे पर पुतिन नई दिल्ली पहुंचे
पुतिन गुरुवार शाम दिल्ली पहुंचे, जहां पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया। दोनों नेता एक ही कार में सवार होकर लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास गए, जहां रात्रिभोज का आयोजन था। लेकिन एयरपोर्ट पर हुई मुलाकात सिर्फ 2 मिनट की रही – मोदी ने मुस्कुराते हुए हाथ मिलाया, लेकिन वो सिग्नेचर हग गायब था, जो 2021 के दौरे में देखा गया था। एक यूरोपीय मीडिया एनालिस्ट ने कहा, “पुतिन का दौरा रूस के लिए अलगाव का अंत दिखाने का मौका है, लेकिन भारत की दोहरी नीति (अमेरिका के साथ टैरिफ वार्ता) ने गरमाहट कम कर दी।” रूसी पक्ष ने इसे “औपचारिकता” बताया, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस निराश हैं – “मोदी-पुतिन की जोड़ी में वो पुरानी चमक कहां गई?”
शुक्रवार को पुतिन का बिजी शेड्यूल
राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर, राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि, हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता, और भारत-रूस बिजनेस फोरम को संबोधन। पुलिन के साथ सात रूसी मंत्री भी आए हैं। यूक्रेन शांति पर भारत की भूमिका पर पुतिन को सख्त संदेश देने की उम्मीद है। एक पूर्व राजदूत ने कहा, “गरमाहट न दिखने से सवाल उठे, लेकिन रणनीतिक साझेदारी 25 साल पुरानी है – यह ठंडक अस्थायी है।” पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “मेरे दोस्त पुतिन का स्वागत, मजबूत साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।” क्या कल की वार्ता में गरमाहट लौटेगी? दुनिया देख रही है!