
रिलेशनशिप्स पर इतनी सेंसिटिव स्टोरी कम ही, श्मिका अब मुड़कर पीछे नहीं देखेगी, पुरुषों को अपनी प्रिविलेज और बायस पर सवाल उठाने पर मजबूर करती
नई दिल्ली/मुंबई। रश्मिका मंदाना ने The Girlfrend में जान फूंक दी है। ‘पुष्पा’ या ‘एनिमल’ के बाद आयी इस मूवी के बाद समीक्षकों का कहना है कि यह लड़की यानि रश्मिका अब मुड़कर पीछे नहीं देखेगी। उसका कैरियर इस मूवी से उड़ान पर है। वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेट रश्मिका भी इस मूवी को लेकर काफी खुश नजर आ रही है। वो कहती हैं कि अपना बेस्ट देने का प्रयास किया है। इस मूवी से उन्हें अपने काम को लेकर काफी शांति मिली है। The Girlfrend पर धूम मचा रही है। 7 नवंबर को थिएट्रिकल रिलीज के बाद फिल्म ने ऑडियंस का दिल जीत लिया था, और 5 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू होने के साथ ही यह सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है। निर्देशक राहुल रविंद्रन की यह तेलुगु रोमांटिक ड्रामा फिल्म टॉक्सिक रिलेशनशिप्स की सच्चाई को बयां करती है, जहां रश्मिका ने एक शर्मीली लड़की भूमि देवी का किरदार निभाया है, जो कॉलेज रोमांस से भावनात्मक जाल में फंस जाती है।
अन कहे पलों की कहानी
रश्मिका ने कहा, “यह फिल्म उन हर अनकहे पलों की कहानी है जो रिलेशनशिप्स को आजाद करने की बजाय बांध लेते हैं। he Girlfrend ने मुझे एक्टिंग में शांति का एहसास दिया, जैसा ‘पुष्पा’ या ‘एनिमल’ जैसी ब्लॉकबस्टर्स ने नहीं कर पाईं।” रिलेशनशिप्स पर इतनी सेंसिटिव स्टोरी कम ही देखने को मिलती है।” क्रिटिक्स ने रश्मिका की परफॉर्मेंस को ‘नॉकआउट’ बताया है। सिनेमा एक्सप्रेस ने 4/5 स्टार दिए और लिखा, “रश्मिका का अभिनय ripping और रेलेवेंट है।” द न्यूज मिनट के अनुसार, “यह फिल्म पुरुषों को अपनी प्रिविलेज और बायस पर सवाल उठाने पर मजबूर करती है।”यह फिल्म न केवल एंटरटेन करती है, बल्कि महिलाओं की सशक्तिकरण पर गहरा संदेश देती है। रश्मिका की आने वाली फिल्म ‘मिसा’ में भी वह एक्शन रोल में नजर आएंगी। फैंस, अगर आपने अभी तक नहीं देखी, तो नेटफ्लिक्स पर चेक करें!
थियेटर में उतनी कमाई नहीं, ओटीटी पर कमाई
थिएटर में फिल्म ने 29 करोड़ रुपये की कमाई की, हालांकि बजट 42 करोड़ था, लेकिन ओटीटी डील से प्रोड्यूसर्स को 14 करोड़ का फायदा हुआ। अब नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में उपलब्ध यह फिल्म घर बैठे लाखों दर्शकों तक पहुंच रही है। फिल्म में रश्मिका के को-स्टार धीक्षित शेट्टी ने भी सराहनीय अभिनय किया है, जबकि अनु एमानुएल, राव रमेश और रोहिणी जैसे कलाकारों ने सपोर्टिंग रोल्स में जान फूंकी है। हेशाम अब्दुल वहाब का म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर फिल्म को और गहराई देता है।