ब्रेकफास्ट डेट की क्यूट तस्वीरें शेयर, ‘Breakfast with Champions’, न्यूयॉर्क के पॉपुलर कैफे ‘Bubby’s’ में कॉफी सिप
नई दिल्ली/मुंबई। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस कृतिका कामरा ने आखिरकार अपने लंबे समय से चली आ रही अफवाहों पर विराम लगा दिया है। ‘कितनी मोहब्बत है’ फेम कृतिका ने इंस्टाग्राम पर क्रिकेट प्रेजेंटर गौरव कपूर के साथ अपनी ब्रेकफास्ट डेट की क्यूट तस्वीरें शेयर कर रिश्ते को आधिकारिक रूप से कन्फर्म कर दिया। कैप्शन में मात्र “Breakfast with…” लिखकर उन्होंने गौरव के पॉपुलर शो ‘Breakfast with Champions’ को एक चुलबुले अंदाज में नोट किया, जिससे फैंस दीवाने हो गए।
न्यूयॉर्क के पॉपुलर कैफे ‘Bubby’s’ में कॉफी सिप
कृतिका की पोस्ट में कपल को न्यूयॉर्क के पॉपुलर कैफे ‘Bubby’s’ में कॉफी सिप करते, सेल्फी लेते और मैचिंग स्नीकर्स पहने नजर आते हुए दिखाया गया है। यह तस्वीरें इतनी वार्म और कैंडिड हैं कि देखते ही फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी। एक फैन ने लिखा, “बधाई हो! इतने क्यूट कपल को कभी ना भूलें,” तो दूसरे ने कहा, “फाइनली! चीयर्स टू दिस लव स्टोरी।” बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी ने भी पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा, “Phataa poster nikla hero!”
महज सात साल का अंतर
कृतिका (37) और गौरव (44) के बीच उम्र का फासला महज 7 साल का है, लेकिन उनकी केमिस्ट्री बिल्कुल नेचुरल लग रही है। कृतिका ने टीवी सीरियल्स जैसे ‘कितनी मोहब्बत है’, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ और ‘रेपोर्टर्स’ से अपनी पहचान बनाई। हाल के सालों में वह ओटीटी और फिल्मों की ओर शिफ्ट हो चुकी हैं, जहां ‘तांडव’, ‘बांबई मेरी जान’ और ‘भीड़’ जैसी प्रोजेक्ट्स में नजर आईं। दूसरी ओर, गौरव कपूर क्रिकेट फैंस के बीच ‘एक्सट्रा इनिंग्स T20’ और ‘Breakfast with Champions’ शो के लिए मशहूर हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के वेंकटेश्वरा कॉलेज के ग्रेजुएट गौरव ने VJ के रूप में करियर शुरू किया था और IPL प्री-मैच शोज होस्ट करने के लिए खास पहचान बनाई।
करन कुंद्रा संग भी रिलेशनशिप
यह किसी का पहला प्यार नहीं है। कृतिका पहले एक्टर करण कुंद्रा के साथ रिलेशनशिप में रहीं, जो 2009-2011 तक चली। वहीं, गौरव की शादी 2014 में एक्ट्रेस किरण भट्टल से हुई थी, लेकिन 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया। अफवाहें तब शुरू हुईं जब दोनों को मुंबई में साथ स्पॉट किया गया। कृतिका ने नवंबर में एक क्रॉप्ड जिम फोटो शेयर की, जिसमें मिस्ट्री मैन के साथ रोमांटिक पोज था, जिसने कयासों को हवा दी।
फैंस इस ‘सॉफ्ट लॉन्च’ को साल की सबसे स्वीट सेलिब्रिटी अनाउंसमेंट बता रहे हैं। एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स वर्ल्ड के इस क्रॉसओवर कपल को देखना रोमांचक लग रहा है। क्या यह रिश्ता शादी तक पहुंचेगा? फिलहाल, कपल की खुशी ही सबसे बड़ा हेडलाइन है।