धर्मेंद्र की शोकसभा में शामिल हुए राजेन्द्र अग्रवाल, धर्मेंद्र को बताया दुनिया का महान कलाकार, हेमामालिनी को दी सांत्वना
मेरठ। पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने फिल्मी दुनिया के ही मैन व सुविख्यात, बहुआयामी एवं सदैव सरल स्वभाव के महान कलाकार धर्मेंद्र की शोक सभा में सम्मिलित होकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। शोकसभा का आयोजन गुरूवार को नई दिल्ली, डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में किया गया था। इस मौके पर धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी व परिवार के तमाम सदस्याें से राजेन्द्र अग्रवाल ने मुलाकात भी की और दुख की इस घड़ी में उन्हें सांत्वना भी दी।
यह कहा राजेन्द्र अग्रवाल ने
पूर्व सांसद ने इस मौके पर कहा कि धर्मेंद्र भारतीय सिनेमा में उनका योगदान अतुलनीय रहा है। उनकी अभिनय प्रतिभा, विनम्रता, सौम्यता और लोगों से जुड़ने की अद्भुत क्षमता ने उन्हें करोड़ों दिलों का “ही-मैन” बनाया। धर्मेंद्र जी जैसे महान कलाकार का जाना अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। 🙏