बैंच को समर्थन का किया एलान

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

बैंच के लिए आरपार से भी पीछे नहीं, हरित प्रदेश निर्माण समिति बोली मेरठ में दो बैंच, जन जागरण अभियान चलाएंगे

मेरठ। हरित प्रदेश निर्माण समिति (अराजनैतिक ) ने मेरठ में हाईकोर्ट बैंच के लिए 17 दिसंबर को प्रस्तावित बंद का एलान किया है। समिति के अध्यक्ष मनीष प्रताप व चौधरी यशपाल सिंह ने कहा कि बैंच के लिएउनका संगठन कुछ भी करेगा। उन्होंने कहा कि वेस्ट यूपी वालों से खिलवाड़ बंद होना चाहिए। वेस्ट यूपी से सूबे की सरकार को सबसे ज्यादा रेवेन्यू मिलता है और आज वेस्ट यूपी की सबसे ज्यादा और बड़ी अनदेखी की जा रही है। यह सहन नहीं किया जाएगा। बैठक में समिति के सचिव श्रीमती सरबजीत घुम्मन के डिफेंस एंक्लेव स्थित निवास पर श्री मनीष प्रताप की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसका संचालन श्री अंकित चौधरी युवा नेता द्वारा किया गया।

यह लिया निर्णय

इस बैठक में निर्णय लिया गया कि हरित प्रदेश के निर्माण के लिए जन जागरण अभियान शीघ्र शुरू किया जाए जिसमें अधिक से अधिक आमजनों को जोड़ा जाए। समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना के लिए वकीलों द्वारा आगामी 17 12 2025 को आहूत बंद के लिए समिति पूर्ण समर्थन करती है इसके लिए शीघ्र ही समिति द्वारा समर्थन पत्र बार एसोसिएशन को सौंपा जाएगा।

गिरीश भारद्वाज सचिव नामित

बैठक में गिरीश भारद्वाज को समिति का सचिव नामित किया गया है तथा उद्योगपति श्री कपिल को भी आज समिति में जोड़कर उनका अभिनंदन व स्वागत किया गया तथा समिति ने यह भी निर्णय लिया है कि जन समर्थन के लिए अंबेडकर चौराहे से कमिश्नरी चौराहे तक पैदल मार्च किया जाएगा। बैठक में चौधरी यशपाल सिंह, आर एन धामा, अंकित चौधरी, कैप्टन रजनीश अहलावत, सुरेंद्र कुमार शर्मा, कोमल बिष्ट,प्रकाश वीर एडवोकेट राजा अग्रवाल शक्ति राज सिंह व गिरिश राज सिंह आदि उपस्थित रहे।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *