सीएम एमके स्टालिन धनुष, मोहन लाल, कमल हासन के भी संदेश, फिल्मों में पचास साल पूरे, लाखों के फैन्स मना रहे हैं बर्थ डे
नई दिल्ली। भारतीय सिने जगत के महान कलाकार रजनीकांत को उनके 75वें जन्म दिन पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने विश किया। उन्होंने कहा तुम जिओ हजारों साल साल के दिन हो पचास हजार.. रजनीकांत ने पीएम मोदी का आभार जताया.. पीएम मोदी ने एक्स पर इस महान कलाकार को बर्थ डे विश किया। पीएम मोदी ने तमिल में भी शुभकामनाएं दीं, जो रजनीकांत के प्रशंसकों के बीच खासा लोकप्रिय रहा। रजनीकांत के जन्मदिन पर पूरे देश में फैंस क्लब्स ने विशेष इवेंट्स आयोजित किए। उनकी प्रेरणादायक जिंदगी और सादगी भरी शख्सियत युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हुई है। पीएम मोदी की यह बधाई न सिर्फ व्यक्तिगत सम्मान है, बल्कि भारतीय सिनेमा की विरासत को रेखांकित करती है। रजनीकांत के स्वस्थ और लंबे जीवन की कामना!
फिल्मों में 50 साल पूरे
भारतीय सिनेमा के ‘थलैवा’ रजनीकांत ने अपना 75वां जन्मदिन मनाया और पीएम मोदी ने उन्हें एक्स पर एक भावुक संदेश भेजा। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी फिल्में और परफॉर्मेंस न सिर्फ पीढ़ियों को मोहित करती हैं, बल्कि सिनेमा जगत में नए मानदंड स्थापित करती हैं। यह वर्ष रजनीकांत के लिए और भी खास है, क्योंकि उन्होंने इस साल फिल्मों में 50 साल पूरे किए।
लाखों के फैन्स मना रहे रजनीकांत का जन्म दिन
रजनीकांत ऊर्फ शिवाजी राव गायकवाड़ का जन्म 12 दिसंबर 1950 को बेंगलुरु में हुआ था। 1975 में ‘अपूर संचरम’ से डेब्यू करने के बाद उन्होंने तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम सिनेमा में 170 से अधिक फिल्मों में काम किया। उनकी स्टाइल, डायलॉग डिलीवरी और एक्शन सीक्वेंस ने उन्हें ‘सुपरस्टार’ का तमगा दिलाया। इस जन्मदिन पर उनकी 1999 की ब्लॉकबस्टर ‘पदयप्पा’ को 4K रीमास्टर्ड वर्जन में थिएटर्स में रिलीज किया गया, जो फैंस के बीच उत्साह बढ़ा रहा है। रजनीकांत को हाल ही में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वे फिलहाल नेल्सन दिलीपकुमार की ‘जेलर 2’ की शूटिंग कर रहे हैं।
कमल हासन, एमके स्टालिन, धनुष, मोहन लाल के भी संदेश
रजनीकांत को तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने भी बंधाई संदेश भेजा-“रजनीकांत = उम्र पर विजय पाने वाली करिश्मा! छह से साठ तक, आधा शताब्दी से मोहित करने वाला। मेरे दोस्त #सुपरस्टार @rajinikanth को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!” इनके अलावा कमल हासन ने कहा कि “75 वर्षों का एक उल्लेखनीय जीवन। थलैवा को जन्मदिन की शुभकामनाएं।” (उन्होंने एक फोटो शेयर की, जहां दोनों साथ नजर आ रहे हैं। धनुष ने संदेश में लिखा क्रि मोहन लाल ने अपने संदेश में लिखा “प्रिय रजनीकांत सर को जन्मदिन की गर्म शुभकामनाएं। सिनेमा में 50 वर्ष पूरे करने पर धन्यवाद। भगवान आपको शांति, अच्छे स्वास्थ्य और असीम आनंद प्रदान करें।”