


मी टू मेवमेंट से हो गया था बवाल, कई एक्ट्रेस ने बताया कि सेट पर उनके साथ क्या हुआ, कुछ को तो करनी पड़ीं थी रातें रंगीन
नई दिल्ली/मुंबई। फिल्म इंडस्ट्रीज मे ताम ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनके साथ सेट पर बुरा हुआ, लेकिन काम की मजबूरी में वो चुप रहीं। कुछ को काम पाने के लिए रातें रंगीन करनी पड़ी। लेकिन सालों बाद इन एक्ट्रेस ने जो उन पर बीती उसका खुलासा किया। इसकी शुरूआत तनुश्री दत्ता ने की। तनुश्री के बाद तो तमाम एक्ट्रेस आगे आयी जिन्होंने कहा मी टू यानि मेरे साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ।
सेक्सुअल होना पड़ा
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में #MeToo मूवमेंट की शुरुआत 2018 में हुई थी, जब पूर्व मिस इंडिया और एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने वेटरन एक्टर नाना पाटेकर पर 2008 की फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। तनुश्री के इस साहसी कदम ने पूरे बॉलीवुड को हिला दिया और कई अन्य महिलाओं को अपनी कहानियां साझा करने की हिम्मत दी। यह मूवमेंट भारत में महिलाओं के कार्यस्थल पर यौन शोषण के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन बन गया।
तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाया कि नाना पाटेकर ने सेट पर उनके साथ गंदा व्यवहार किया और अनचाही हरकतें कीं। इस खुलासे के बाद कई अन्य एक्ट्रेसेस और क्रू मेंबर्स ने भी अपने अनुभव साझा किए। हालांकि, 2019 में पुलिस ने नाना पाटेकर को क्लीन चिट दे दी, लेकिन तनुश्री का यह कदम भारतीय #MeToo का कैटेलिस्ट बना। हाल ही में तनुश्री ने दावा किया कि उनके आरोपों के बाद से उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है।
इनके साथ ही बुरा किया गया
कंगना रनौत ने क्वीन फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल पर आरोप लगाया कि वे मीटिंग्स में उनके गले में मुंह छिपाते थे और अनुचित व्यवहार करते थे। कंगना ने आदित्य पंचोली पर भी पुराने शोषण के आरोप लगाए। संध्या मुदगदल ने आलोक नाथ पर आरोप लगाया कि टेलीफिल्म की शूटिंग के दौरान वे शराब पीकर उनके कमरे में घुसने की कोशिश करते थे और अभद्र व्यवहार करते थे। विंता नंदा ने (राइटर-प्रोड्यूसर, लेकिन एक्ट्रेस नवनीत निशान का भी जिक्र): आलोक नाथ पर गंभीर आरोप, जिन्हें ‘संस्कारी’ कहा जाता था।
नंगी सच्चाई बेपर्दा
इन खुलासों ने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच और पावर इम्बैलेंस की कड़वी सच्चाई उजागर की। मूवमेंट के बाद कई प्रोजेक्ट्स रुके, लेकिन कई आरोपी बाद में वापस काम पर लौट आए। हाल के वर्षों में मलयालम इंडस्ट्री (मॉलीवुड) में भी हेमा कमिटी रिपोर्ट के बाद नया #MeToo उभरा है, लेकिन बॉलीवुड में तनुश्री का योगदान सबसे सनसनीखेज रहा।