रंग लाई भाजपा नेता की मेहनत-पुलिस ने की किशोरी बरामद, मेरठ के भाजपा के युवा जाट नेता अंकित चौधरी के प्रयास और पुलिस की मेहनत आखिरकार रंग लाईञ जाग्रति विहार निवासी बहला फुसलाकर ले जायी गयी किशारी को मेडिकल पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। आरोपी जिशान भी सलाखों के पीछे होगा। किशोरी के परिजन अंकित चौधरी से मिले थे और मदद मांगी थी। उसके बाद अंकित चौधरी एसओ मेडिकल सूर्यदीप से मिले उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी। सूर्य दीप ने तत्काल मेडिकल थाने से दबिश के लिए पुलिस की टीमें रवाना कर दीं। उसके बाद मेरठ के मेडिकल के जाग्रति विहार निवासी अपृहत किशोरी को आज गाजियाबाद से पुलिस ने बरामद कर लिया। एसएसपी के निर्देश पर आज दोपहर मेडिकल थाने से कई पुलिस टीमें दबिशों के लिए रवाना की गयी थीं। लिसाड़ीगेट के माधवपुरम इलाके में जहां आरोपी युवक जिशान किराए के मकान में रहता था। वहां दबिश दी गयी। इसके अलावा भी माधवपुरम में एक अन्य मकान पद दबिश दी गयी। गाजियाबाद में भी तीन स्थानों पर दबिश दी गयी। पहले जिस मकान पर दबिश दी गयी, वहां आरोपी के माता-पिता मिले। पुलिस टीम उन्हें अपने साथ लेकर मेरठ आ गयी। दो टीमें गाजियाबाद में ही रुक गयी। मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गयी तो वहां से अपृहत नाबालिग को बरामद कर लिया गया। पुलिस किशोरी को सकुशल बरामद कर मेरठ ले आयी। यह जानकारी जब उसके परिजनों तथा भाजपा नेता अंकित चौधरी को मिली तो वो भी थाना मेडिकल पहुंच गए। परिजनों को किशोरी से मिलवा दिया गया। उनकी बात करा दी गयी। इससे पहले आज सुबह भाजपा नेता अंकित चौधरी अपृहता के परिजनों व संगठन के कुछ कार्यकर्ताओं को लेकर थाना मेडिकल पहुंचे और एसओ सूर्यदीप से अपृहता की शीघ्र बरामदी की मांग की।
कई युवतियों को फंसाया
भाजपा नेता अंकित चौधरी व अपृहता के परिजनों ने बताया कि जिशान आदतन अपराधी है। वह खुद को बड़ा यूट्यूबर बताकर भोली भाली युवतियों को अपने जाल में फंसता है। परिजनों ने बताया कि अपने बेटी की तलाश में जब वह जगह-जगह भटक रहे थे तब उन्हें पता चला कि यह एक अन्य युवती की मदद से कई मासूमों को अपने जाल में फंसा चुका है। उसका फेसबुक पेज भी इस बात की गवाही दे रहा है। एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि युवती सकुशल बरामद कर ली गयी।