सीएम नीतीश कुमार वायरल हो रहा वीडियो, मुस्लिम धर्म गुरूओं ने की निंदा, संजय निषाद के बयान से लगा पलीता
नई दिल्ली/लखनऊ। बिहार के सीएम के वायरल हो रहे एक वीडिया ने देश भर में तूफान खड़ा कर दिया है। इसको लेकर दोनों सदनों में हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया कि बजाए विपक्ष के सत्ताधारियों ने ही सदन का बायकॉट कर दिया। यह मामला बिहार सरकार के सीएम के गले की फांस बनता जा रहा है।
वायरल वीडियो में सब कुछ
दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे। नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र सौप रहे थे। इसी दौरान एक मुस्लिम युवती नियुक्ति पत्र लेने के लिए पहुंची थी, उस युवती ने हिजाब पहन रखा था। सीएम नीतीश ने नियुक्ति पत्र देने के बाद उसका हिजाब हटाने की कोशिश की। यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है।
संजय निषाद का आपत्तिजनक बयान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक वायरल वीडियो पर यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बड़ा बयान दे दिया है। संजय निषाद ने कहा कि नकाब (हिजाब) छू दिया तो इतना हो गया है, कहीं और छूते तब क्या हो जाता। कैबिनेट मंत्री के इस बयान पर बवाल बढ़ गया है। संजय निषाद ने तंज कसते हुए कहा कि वो भी एक आदमी है। पीछे नहीं पड़ जाना चाहिए। वहीं इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी की नेता व प्रवक्ता सुमैया राणा ने नीतीश कुमार और संजय निषाद के खिलाफ कैसरबाग कोतवाली में शिकायत की है। बता दें, सुमैया राणा शायर मुनव्वर राणा की बेटी है।