बैंच के लिए मेरठ रहा बंद

kabir Sharma
5 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

सभी दलों के नेता हुए शामिल, बेगमपुल पर मानव श्रृंखला बनाकर लगाया जाम, दिन निकलते ही सड़कों पर उतरे

मेरठ। वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट की बैंच की मांग को लेकर वेस्ट यूपी के साथ अन्य जिलों के साथ मेरठ में भी बंद रहा। बैंच के समर्थन में जगह-जगह से जुलूस निकाले गए। बाद में सभी जुलूस बेगमपुल पर व्यापारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर जाम लगाया और कचहरी के गेट पर वकीलों ने जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से केंद्रीय विधि मंत्री व प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। कचहरी के गेट पर भारी संख्या में वकील तथा राजनीतिक व दूसरे संगठनों के नेता मौजूद रहे। कचहरी में इस बार अभूतपूर्व बंद रहा। बंद सबसे ज्यादा असर सदर व आबूलेन तथा बोम्बे बाजार में नजर आया। यहां पूर्ण बंद रहा।

सुबह से ही उतर गए थे सड़कों पर

पश्चिम उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष और मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा तथा केंद्रीय संगत समिति के संयोजक राजेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं की कुल आठ टीम सुबह ही शहर में निकल पड़ी। संयुक्त व्यापार संघ के दोनों गुटों के साथ-साथ जनपद के अधिकांश बाजारों के व्यापार संघ ने खुद ही इस बंद को सर्मथन का पहले ही एलान कर दिया था। केवल व्यापार संघों ने नहीं बल्कि ट्रांसपोर्टरों, पंप मालिकों व अन्य संगठनों ने भी समर्थन में बंद रखा। तमाम दलों के नेता केंद्रीय संघर्ष समिति को समर्थन देने के लिए सड़कों परउतरे थे। राजनीतिक दलों के अलावा दूसरे संगठनों के नेताओं ने भी बंद को सफल बनाने में पूरा योगदान रहा। बंद का व्यापक असर नजर आया। हालांकि कुछ इलाके ऐसे भी थे जहां बंद का आंशिक असर नजर आया। हालांकि बंद कराने के लिए बुधवार सुबह से ही गाड़ियां घूमने लगी थीं। शहर के मुस्लिम इलाको में भी बंद का व्यापक असर देखा गया। लेकिन दोपहर तीन बजे के बाद कुछ इलाकों में प्रतिष्ठान खुल गए। बाजारों के साथ-साथ निजी स्कूल पेट्रोल पंप भी बंद रहे। ट्रांसपोटर्स भी बंद में पूर्ण रूप से साथ है। मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि शहर में बंद पूर्ण रूप से सफल है इक्का-दुक्का स्थान पर खुली दुकान भी अधिवक्ताओं की टीम के आने पर व्यापारियों ने खुद ही बंद कर ली। उन्होंने बताया कि वेस्टर्न कचहरी रोड पर हनुमान मंदिर के सामने कचहरी के गेट पर मुख्य धरना दिया। इसके अलाव भी शहर में 35 स्थान पर अधिवक्ता और व्यापारी धरना दिया।

बेगमपुल पर मानव श्रृंखला

प्रचार के कई वाहन जब बेगमपुल पर पहुंचे तो वहां व्यापारियों ने मानव श्रृंखला बना कर जाम लगा दिया। इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता, अंकित गुप्ता मनु, एडवोकेट उर्वशी, बेगमपुल व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष पुनीत शर्मा, मेरठ बुलियन ट्रेडर्स के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल, खंदक के हैंडलूम वस्त्र व्यापारी संघ के प्रधान अंकुर गोयल, सरदार जी फोन्स,अमित बंसल आदि भी शामिल रहे। बाद में यहां से सभी लोग कचहरी के लिए रवाना हो गए। यहां अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में एडीएम सिटी ब्रिजेश सिंह को ज्ञापन दिया गया।

शाहिद मंजूर, अतुल प्रधान व रफीक अंसारी भी पहुंचे

बंद केो समर्थन देने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर, विधायक शाहिद मंजूर व रफीक अंसारी समेत सपा के कई नेता वकीलों के बीच पहुंचे। इनके अलावा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा प्रभाकर, व्यापार संघ निर्वाचित के अध्यक्ष नवीन गुप्ता, अमित बंसल, व्यापारी नेता ललित अमूल, भाजपा नेता अजय गुप्ता समेत तमाम नेता वहां मौजूद थे। इनके अलावा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मेरठ ने बंद का समर्थन किया। टीपीनगर में विरोध प्रदर्शन में गौरव शर्मा अध्यक्ष, दीपक गांधी महामंत्री, रोहित कपूर कोषाध्यक्ष, अमित शर्मा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, सरदार खेता सिंह,शिवम विनायक, अंकुर प्रजापति, नीरज मुल्तानी,शमशाद, मनीष जैन, जी एस सरदार, सरदार संतोख सिंह,सत्यम विनायक, अशोक शर्मा आदि इस मौके पर मौजूद रहे।

- Advertisement -

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *