80 की स्पीड़ से टोल से निकला करेंगे वाहन, स्वत: ही कट जाएगा टोल, नितिन गड़करी ने डा. वाजपेयी को दी जानकारी
नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज्ययसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी की मार्फत देश के लोगों को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से बड़ी राहत व तोहफा मिलने जा रहा है। खासतौर उनको जो हर वक्त सफर में रहते हैं और देश भर में जहां टोल हैं वहां उनका काफी वक्त बर्बाद हो जाता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
अगले साल से व्यवस्था लागू
अगले साल देश के किसी भी टोल प्लाजा पर ना तो बाउंसर मिलेंगे और ना ही गाड़ियों को रूकने की जरूरत होगी। टोल से तमाम वाहन 80 की स्पीड से आसानी से निकल सकेंगे। यह जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने दी। नितिन गड़करी राज्यसभा में सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी के द्वारा पूछे गए प्रश्र का जवाब दे रहे थे। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बताया कि पूरक प्रश्न पूछते हुए सड़क परिवहन मंत्री से अपने मूल प्रश्न पर स्पष्टीकरण चाहा, जिस पर नितिन गडकरी ने यह स्पष्ट कर दिया कि वर्ष 2026 समाप्त होते-होते टोल पर किसी वाहन को रुकना नहीं होगा जीरो मिनट भी 80 किलोमीटर की स्पीड से टोल से बाहर निकल जाएंगे और उनसे टैक्स कट जाएगा। अब ना टोल पर झगड़ा होगा ना टोल पर बाउंसर रखे जाएंगे। इन सभी समस्याओं का अंत हो जाएगा।
इन रिंग रोड पर यह बोले गडकरी
डा. वाजपेयी ने बताया कि सदन में सबसे महत्वपूर्ण विषय जो मेरठ से संबंधित उन्होंने पूछा कि राष्ट्रीय राजमार्ग से का जो लोड शहर में जाता है, उसको शहर के भीतरी भाग में कम करने के लिए इनर रिंग रोड के बनाने में क्या राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग मदद करेगा। मंत्री नितिन गडकरी ने यह आश्वासन दिया है कि हम इस पर विचार करेंगे। डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई के द्वारा बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित प्रश्न संख्या 184 पूछा गया ।