केरी की शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया 326, खेल खत्म होने तक आठ विकेट गंवाए, इंग्लैंड के लिए करो या मरो की हालत
नई दिल्ली/एडिलेड। एशेज सीरीज के तीसरे दिन ऐलेक्स केरी के तूफान ने इंग्लैंड को बुरी तरह धो दिया। उन्होंने सभी बॉलरों की पिटाई की। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के लिए करो या मरो की हालत बन गयी है। दिन का खेल रोमांचक रहा, जहां ऑस्ट्रेलिया ने कई विकेट गंवाए लेकिन केरी की बदौलत सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच गया। एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 326 रन बनाए। घरेलू विकेट कीपर एलेक्स केरी की शानदार शतकीय पारी (106 रन) ने टीम को संकट से उबारा, जबकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट चटकाए।
स्टीवन स्मिथ मैच से बाहर
मैच की शुरुआत में बड़ा झटका लगा जब स्टार बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ चक्कर आने की समस्या के कारण अंतिम समय में टीम से बाहर हो गए। उनकी जगह उस्मान ख्वाजा की वापसी हुई, जिन्होंने 82 रनों की उपयोगी पारी खेली। लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया 94/4 पर संकट में था, लेकिन ख्वाजा और केरी ने प Ari partnership बनाकर स्कोर आगे बढ़ाया। केरी ने अपना पहला एशेज शतक पूरा किया और यह पारी उनके लिए बेहद भावुक रही – उन्होंने बल्ला उठाकर अपने दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि दी, जो सितंबर में कैंसर से चल बसे थे। एडिलेड ओवल की रिकॉर्ड भीड़ (56,298 दर्शक) ने केरी का जोरदार स्वागत किया।
आर्चर ने रखी इंग्लैंड की लाज
इंग्लैंड की ओर से आर्चर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि अन्य विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। मिचेल स्टार्क 33* और नाथन लियोन 0* पर नाबाद हैं। पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल लग रही है, लेकिन इंग्लैंड को उम्मीद है कि वे जल्दी विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 350-400 से नीचे रोक लेंगे। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है। पहले दो टेस्ट में उन्होंने इंग्लैंड को हराया था। यह मैच इंग्लैंड के लिए करो या मरो का है – हारने पर सीरीज गंवानी पड़ेगी।
अगले मैच (चौथा टेस्ट) में क्या हो सकता है?
चौथा टेस्ट बॉक्सिंग डे पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में 26 दिसंबर से शुरू होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया एडिलेड में जीत दर्ज करता है, तो वे सीरीज जीतकर MCG में उतरेंगे और ऐतिहासिक बॉक्सिंग डे टेस्ट में मजबूत स्थिति में होंगे। इंग्लैंड को सीरीज में बने रहने के लिए एडिलेड जीतना जरूरी है, वरना MCG में वे सिर्फ सम्मान बचाने के लिए खेलेंगे।
MCG की पिच आमतौर पर बड़े स्कोर वाली होती है, और वहां की भीड़ (90,000+ क्षमता) हमेशा रोमांचक माहौल बनाती है। अगर मौसम साफ रहा, तो हाई-स्कोरिंग मैच की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया की घरेलू मजबूती को देखते हुए वे फेवरिट रहेंगे, लेकिन इंग्लैंड की बेसबॉल स्टाइल अगर चली तो सरप्राइज दे सकती है। पैट कमिंस की वापसी से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी और मजबूत हो सकती है।