

विहिप प्रन्यासी मंडल की दूसरे दिन की चर्चा, दो विषयों पर बेहद गंभीर चर्चा, धर्मांतरण रोकने पर दिया जाेर
नई दिल्ली/मेरठ। यूपी के हस्तिनापुर जम्बूदीप मे चल रहे विश्व हिन्दू परिषद प्रन्यासी मंडल की बैठक की यूपी ही नहीं देश भर में चर्चा है। इस बैठक में विश्व के तमाम देशों से विहिप प्रतिनिधि पहुंचे हैं। बैठक के दूसरे दिन केंद्रीय प्रन्यासी मंडल की त्रिदिवसीय बैठक के दूसरे दिन विभिन्न संगठनात्मक विषयों के अतिरिक्त दो विषयों पर गंभीरता से चर्चा कर प्रेस वक्तव्य जारी किए गए। जिसमें से एक राष्ट्र गीत ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ से संबंधित है वहीं दूसरी ओर सदन ने यह तय किया कि मंदिर की दान की राशि व चल अचल संपत्ति का उपयोग हिंदू समाज के लिए ही हो। इन विषयों पर हुई विस्तृत चर्चा और उसके प्रमुख बिंदू संलग्न हैं।
रोका जाएंगा धर्मांतरण
बैठक में धर्मांतरण को रोकने और घर वापसी को व्यापक रूप से प्रोत्साहित करने हेतु भी एक कार्य योजना बनी तथा इन विषयों पर एक पुस्तक “घर वापसी -क्यों और कैसे” के हिंदी व अंग्रेजी संस्करण का विमोचन किया गया। बैठक में गौ रक्षा व गौ संवर्धन” पर बल देते हुए चर्चा हुई तथा इन विषय पर संगठन द्वारा निकाले जाने वाली मासिक पत्रिका “गऊ संपदा” के ताजा अंक का भी विमोचन किया गया।