ताकि नौनिहाल बन सकें काबिल

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

IPA ने उठाया है बीड़ा, दिल्ली एनसीआर सीमा त्यागी के समर्थन अभिभावक, बच्चों को दिलाना है शिक्षा का अधिकार

नई दिल्ली/गाजियाबाद। Indian Parents Ass. (IPA ) ने नौनिहालों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है। IPA की अध्यक्ष सीमा त्यागी की इस मुहिम से केवल गाजियाबाद ही नहीं बल्कि पूरा दिल्ली एनसीआर जुड़ गया है। सभी का प्रयास यही है कि नौनिहाल को काबिल बनाया जाए। IPA की अभिभावकों से अपील है कि जनवरी से पहले रखें सभी दस्तावेज तैयार रखें ताकि बच्चों को उनकी शिक्षा का अधिकार दिलाया जा सके।

यह बोलीं सीमा त्यागी

सीमा त्यागी ने इस संवाददाता को बताया कि IPA ने शिक्षा सत्र 2026–27 के लिए आरटीई (शिक्षा का अधिकार अधिनियम) के अंतर्गत आने वाले सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे दाखिले के लिए आवश्यक दस्तावेज समय रहते तैयार रखें, ताकि आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके। IPA की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा त्यागी एवं उपाध्यक्ष विनय कक्कड़ ने बताया कि सामान्यतः आरटीई दाखिलों की प्रक्रिया दिसंबर माह में प्रारंभ हो जाती है, लेकिन इस वर्ष प्रदेश में चल रहे एसआईआर कार्य के कारण अधिकांश विभागीय स्टाफ व्यस्त है। इसी कारण आरटीई दाखिलों की प्रक्रिया जनवरी 2026 में शुरू होने की संभावना है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से हुई वार्ता के अनुसार जैसे ही आवेदन की तिथि निर्धारित होगी, उसे सार्वजनिक रूप से जारी किया जाएगा। IPA ने अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे समय का सदुपयोग करते हुए निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज पहले से तैयार रखें।

आवश्यक दस्तावेज

👉 बच्चे एवं अभिभावक का आधार कार्ड
👉 निवास प्रमाण पत्र
👉 जाति प्रमाण पत्र (अल्पसंख्यक/अल्पित समूह हेतु)
👉 वार्षिक आय प्रमाण पत्र (दुर्बल वर्ग हेतु, अधिकतम ₹1 लाख)
👉 आधार से लिंक अभिभावक का बैंक खाता
👉 मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र
    (दिव्यांग, एचआईवी या कैंसर पीड़ित अभिभावकों के बच्चों हेतु)
👉 तहसीलदार/संबंधित विभाग द्वारा जारी प्रमाण पत्र
    (निराश्रित, बेघर, विधवा, वृद्धावस्था या दिव्यांग पेंशनधारी अभिभावकों के बच्चों हेतु)

IPA ने आरटीई के अंतर्गत आने वाले सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे समय रहते पूरी तैयारी कर अपने बच्चों के शिक्षा के अधिकार का लाभ सुनिश्चित करें और किसी भी तरह की लापरवाही से बचें।

- Advertisement -

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *