युवा उद्यमी योजना तथा पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा, खराब प्रदर्शन करने वाले बैंको को चेतावनी, आवेदन स्वीकृत/भुगतान अन्यथा होगी कार्यवाही
मेरठ/सूचना विभाग। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में जनपद के समस्त बैंक प्रतिनिधियो के साथ मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना तथा पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा की गई। बैठक में दोनो योजनाओ के अंतर्गत किये गये आवेदन तथा उनके निस्तारण भुगतान आदि की समीक्षा करते हुये खराब प्रदर्शन करने वाले पांच बैंक बैंक ऑफ बडौदा, केनरा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक को चेतावनी देते हुये कहा कि अपने कार्य में सुधार लाये तथा लंबित आवेदनो पर तत्काल कार्यवाही करते हुये लाभार्थियो को भुगतान सुनिश्चित करें, आगे अगर सुधार नहीं होता है तो सख्त कार्यवाही की जायेगी।
डीएम के योजनाओं को प्राथमकिता के निर्देश
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुये कहा कि दोनो योजनाएं सरकार की प्राथमिकता में है। सभी बैंक प्राप्त आवेदनो पर यथोचित कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा बैंको को प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृति/भुगतान सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सरकार आम लोगो को लाभ दिलाना चाहती है तो फिर बैंको में आवेदन लंबित/निरस्त क्यो रखे जा रहे है। बैंको को हिदायत देते हुये उन्होने कहा कि सरकार की लोक कल्याणकारी योजना का लाभ प्रत्येक बैंक को देना ही होगा अगर ऐसा नहीं होता है तो कार्यवाही की जायेगी। इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होने कहा कि योजना में प्राप्त आवेदन को बेवजह छोटी-मोटी कमी पर निरस्त न करें बैंक अधिकारी मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुये लाभार्थी को बुलाकर उसको ठीक कराकर योजना का लाभ देना सुनिश्चित कराये। उन्होने चेतावनी देते हुये कहा कि एक सप्ताह के अंतर्गत अपेक्षा अनुरूप और लक्ष्य के सापेक्ष कार्यवाही नहीं होती है तो संबंधित बैंक के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, श्रीमती अर्चना कुमारी सहायक आयुक्त उद्योग, श्री आर.के. खन्ना, अग्रणी बैंक प्रबन्धक, श्री मुकेश कुमार अजमेरा, उप महा प्रबन्धक, भारतीय स्टेट बैंक, श्रीमती मीतू बांका, जिला समन्वयक, भारतीय स्टेट बैंक, रीजन-2, श्री लोकेश कुमार, जिला समन्वयक, भारतीय स्टेट बैंक, रीजन-1 आदि उपस्थित रहे।