
वर्ल्डवाइड रिलीज़ हुई , बाक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल, बंपर कमाई से जेम्स कैमरून खुश
नई दिल्ली/मुंबई। Avatar: Fire and Ash जो दुनिया भर में एक साथ रिलीज हुई है तमाम देशों में बंपर कमाई करने में झंड़े गाड़ रही है। बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन देखकर लगता है कि Avatar: Fire and Ash कमाई के मामले में मील का पत्थर साबित होगी। Avatar: Fire and Ash के नाम पर दर्शक बॉक्स ऑफिस पर टूट पड़े हैं। वो भारी रकम देकर भी इस फिल्म की टिकट लेने के लिए धक्के खा रहे हैं।
ना’वी जनजाति और ज्वालामुखी
जेम्स कैमररून की Avatar: Fire and Ash की स्टोरी की यदि बात की जाए तो इसके कथानक में पैंडोरा की दुनिया में नई अग्नि-आधारित ना’वी जनजाति और ज्वालामुखी से जुड़े एडवेंचर दिखाए गए हैं। इसमें फिल्मांकन शानदार है और बैकग्राउंड आवाजें फिल्म के हर सीन से मेल खा रही हैं। दर्शकों के रेस्पांस की बात करें तो उनका कहना है कि ऐसा लगता है कि मानों हम भी उसी दुनिया में पहुंच गए हैं। पल-पल रोमांचकारी महसूस होता है। फिल्म का बजट 250-300 मिलियन डॉलर है, और यह क्रिसमस सीजन में लंबी रन के लिए तैयार है। दर्शकों का कहना है कि बड़े पर्दे पर 3D में देखने लायक है!
कमाई में पहले ही दिन धमाल, धुरंधर को पछाड़ा
- भारत में पहले दिन (19 दिसंबर) 20-22 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन। दूसरे दिन (20 दिसंबर) में ग्रोथ के साथ कुल 30-35 करोड़ तक पहुंचा। यह 2025 की सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनिंग है, लेकिन रणवीर सिंह की धुरंधर (जो 15वें दिन भी 20+ करोड़ कमा रही है) के आगे थोड़ा पीछे रही।
- वर्ल्डवाइड की अगर बात करें तो पहले दो दिनों में 55 मिलियन डॉलर (लगभग 460 करोड़ रुपये) से ज्यादा। इंटरनेशनल मार्केट्स में 43 मिलियन डॉलर का शानदार स्टार्ट, जिसमें चीन, फ्रांस, जर्मनी, इटली जैसे देशों में 2025 का सबसे बड़ा ओपनिंग डे रिकॉर्ड बना।
- ओपनिंग वीकेंड अनुमान के मुताबिक अमेरिका में 85-105 मिलियन डॉलर, ग्लोबल 340-380 मिलियन डॉलर (लगभग 2800-3200 करोड़ रुपये)। यह अवतार द वे ऑफ वॉटर के ओपनिंग से कम है, लेकिन 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग्स में से एक बनने जा रही है।
- इसकी कास्ट में सैम वर्थिंगटन (जेक सुली), ज़ो सलदाना (नेतिरि), सिगौर्नी वीवर, केट विंसलेट, स्टीफन लैंग, ओना चैपलिन।
- दर्शकों के रेस्पांस की बात करें तो उनका कहना है कि विजुअल्स और 3D इफेक्ट्स की तारीफ, लेकिन कहानी को कुछ लोग दोहराव वाला बता रहे हैं। रॉटेन टोमेटोज पर 69% स्कोर।