सीरीज पर शुरूआत से हाबी रहा आस्ट्रेलिया, अंतिम मैच 82 रनों से जीता, एलेक्स कैरी प्लेयर ऑफ दा मैच
नई दिल्ली/एडीलेड। शानदार खेला का प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज को 3-0 से जीत कर इंग्लैंड पर अपनी बादशाहत कायम कर दी है। एडीलेड ओवल में खेला गया तीसरा मैच आस्ट्रेलिया ने आसानी से 82 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया ने इस सीरीज पर भी क्लीनस्विप कर लिया। दा एशेज सरीज अब आस्ट्रेलिया ने अपने ही पास रख ली है। एलेक्स कैरी (ऑस्ट्रेलिया) ने 106 और 72 रन बनाए, साथ ही 6 कैच लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए और सीरीज में 21 विकेट झटके। इसके अलावा ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा की पारियां निर्णायक साबित हुईं। यह सीरीज केवल 11 दिनों में ही खत्म हो गई।
पैट कमिंस आगे शानदार खेल का वादा
आस्ट्रेलिया के हाथों 3-0 से मिली शिकस्त के बाद भी इंग्लैंड के कप्तान हताश या निराश नहीं है। इंग्लैंड के कप्तान पैट कमिंस ने अपने देश से वादा किया है कि आस्ट्रेलिया से मिली हार को भुलाकर वह पूरी टीम को एकजुट कर भविष्य में शानदार खेल दिखाएंगे। पैट कमिंस ने इसे “ग्राइंडिंग जीत” बताया। इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि वे अगले मैचों में बेहतर खेलेंगे।