प्रदूषण को लेकर जतायी चिंता, स्मार्ट सिटी के कामों की धीमी गति से खिन्न, कुछ बड़ा देने जा रहे हैं डा. वाजपेयी मेरठ को
मेरठ। राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी मेरठ की तमाम समस्याओं पर मुखर हैं। अच्छी बात यह है कि उन्होंने दशकों पुरानी कई समस्याओं के समाधान का जब बीड़ा उठा लिया तो उनका समाधान भी करा दिया, जैसे रेलवे रोड से टीपीनगर को लिंक करने वाला मार्ग। यह केवल वानगी भर है। ऐसी ही तमाम समस्याएं थी जिनका समाधान कराया गया। डा. वाजपेयी मेरठ वालों को और कुछ बड़ा देने जा रहे हैं।
अभी भी जारी है डा. वाजपेयी के काम
डा. वाजपेयी अभी भी मेरठ की समस्याओं के लिए लगातार आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने स्मार्ट सिटी के कार्य की धीमी गति पर भी जतायी नारागजी, इनर रिंग रोड पर एक अच्छी खबर भी दी है। राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने गैंस चैंबर में तब्दील हो रहे शहर की इस समस्या का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि हालात बेहद गंभीर हैं। प्रदूषण को रोकने के लिए जो गंभीरता होनी चाहिए वह सभी स्तरों पर अभी नजर नहीं आ रही है। डा. वाजपेयी ने कहा कि यदि सौर ऊर्जा आधारित बॉयलरों पर ध्यान केंद्रीय किया जाए तो कुछ राहत मिल सकती है। डा. लक्ष्मीकंात वाजपेयी मोहनपुरी स्थित कैंप कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि लिंक रोड जो रेलवे रोड को टीपीनगर से जोड़गा, वहां दीवारों पर भारत की रक्षा शक्ति का प्रदर्शन किया जाए। उन्होंने माल रोड पर भूमि की श्रेणी परिवर्तन पर भी विस्तार से बात रखी। डा. वाजपेयी ने ईनर रिंग रोड को लेकर अच्छी खबर दी। उन्होंने कहा कि इसको लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से भी उनकी विस्तार से चर्चा हुई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ईनर रिंग रोड के लिए बहुत अच्छा काम जल्दी शुरू होगा। हालांकि स्मार्ट सिटी के नाम पर जो काम चल रहे हैं उनकी धीमी गति पर डा. वाजपेयी ने नाराजगी व्यक्त की। इन तमाम कामों में तेजी लाए जाने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने टोल प्लाजाओं पर इलेक्ट्रानिक वाहनों के चार्जिग स्टेशन बनाए जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि इस संबंध में काफी विस्तार से वह काम करने जा रहे हैं। उन्होंने ये बेहद जरूरी बताए। साथ ही कहा कि आने वाला समय इलैक्ट्रिक वाहनों का है। सेंट्रल मार्केट को लेकर उन्होंने बताया कि जिनका नुकसान हुआ है उन्हें राहत चाहिए जो मिलनी भी चाहिए। सूबे की योगी सरकार सेंट्रल मार्केट मामले में काफी राहत देने जा रही है। इसके अलावा डा. वाजपेयी ने कई अन्य मुददों पर विस्तार से जानकारी दी।